24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ कैंप कार्यालय में सात लोगों से की गयी गहन पूछताछ

भागलपुर: सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ द्वारा पूछताछ जारी है. बुधवार को सबौर स्थित सीबीआइ के कैंप कार्यालय में सात लोगों से पूछताछ हुई. इनमें एक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, तीन बैंक अधिकारी व तीन कर्मचारी थे. उनसे गहन पूछताछ की गयी. सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों से एक बार पूछताछ हो जाने के […]

भागलपुर: सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ द्वारा पूछताछ जारी है. बुधवार को सबौर स्थित सीबीआइ के कैंप कार्यालय में सात लोगों से पूछताछ हुई. इनमें एक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, तीन बैंक अधिकारी व तीन कर्मचारी थे. उनसे गहन पूछताछ की गयी. सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों से एक बार पूछताछ हो जाने के बाद कुछ देर बाहर में इंतजार करने कहा गया. बाद में उन्हें दोबारा बुला कर पूछताछ की गयी.

सीबीआइ ने बदला दांव, बढ़ायी गयी गोपनीयता. सीबीआइ ने अपनी जांच को और भी गोपनीय कर दिया है. जांच के हरेक पहलू पर काफी गंभीरता बरती जा रही है. भले ही बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कैंप कार्यालय है, लेकिन अतिथि गृह के भी किसी सदस्य को फटकने नहीं दिया जा रहा है. कैंप कार्यालय की सुरक्षा में पुलिस के जवान को तैनात रखा गया है. अब तो पूछताछ में शामिल होने के लिए आनेवाले लोगों को भी सीबीआइ अधिकारी के निर्देश को ध्यान में रखते हुए पहुंचना पड़ता है. यानी वे किस गाड़ी से आयेंगे, कहां रुकेंगे, कितनी देर रुकेंगे.

कोई भी अपनी गाड़ी से नहीं पहुंचे. सीबीआइ के समक्ष उपस्थित हुए लोगों में से कोई भी अपनी गाड़ी से नहीं आये थे. सभी को बारी-बारी से एक ही गाड़ी से कैंप कार्यालय पहुंचाया जाता था और पूछताछ हो जाने के बाद उसी गाड़ी से गंतव्य तक छोड़ दिया जाता था. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के लिए जिन लोगों को बुलाया गया था, उन्हें शहर में एक जगह पर रहने के लिए कहा गया था. वहां से सीबीआइ की गाड़ी से उन्हें कैंप कार्यालय पहुंचाया जाता था. अनुमान लगाया जा रहा था कि सीबीआइ यह नहीं चाह रही कि पूछताछ किससे हो रही है, इसका पता किसी को चले.

दीपावली के दिन भी पूछताछ संभव. संभावना है कि दीपावली के दिन गुरुवार को भी पूछताछ हो सकती है. वैसे पूछताछ करने के लिए कुछ ही अधिकारी कैंप कार्यालय में रह गये हैं. एसपी किरण एस समेत अधिकतर अधिकारी पूजा अवकाश पर चले गये हैं. लेकिन जांच प्रक्रिया अनवरत जारी रखने के लिए कुछ अधिकारियों को कैंप कार्यालय में रहने दिया गया है.

नवंबर में हो सकती है चार्जशीट

सीबीआइ नवंबर में सृजन मामले में चार्जशीट कर सकती है. सूत्र बताते हैं कि 10 से 25 नवंबर तक के बीच में चार्जशीट हो सकती है. सीबीआइ मामले की तह तक पहुंच चुकी है और कई साक्ष्य जुटा चुकी है. दूसरी ओर जेल में बंद कुछ ही आरोपितों से अभी पूछताछ हुई है. बुधवार को सीबीआइ की विशेष अदालत ने 30 अक्तूबर तक जेल में बंद आरोपितों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. लिहाजा इस दौरान सारे आरोपितों से पूछताछ पूरी कर लिये जाने की पूरी उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें