भागलपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर के प्रांगण में पर्यटन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. प्रार्थना सभा में कक्षा आठवीं व दशमी के स्टूडेंट ने भाग लिया. इस अवसर पर छात्राओं ने तीन राज्यों के पारंपरिक पोशाक में प्रतिनिधित्व करते वहां की जानकारी दी. पंजाब का प्रतिनिधित्व श्रुति, एकता, यशस्वीनि एवं प्रज्ञा, बंगाल का प्रतिनिधित्व सिद्धि, अर्पिता, श्रेया एवं तान्या व महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व नेहा नयन, सौम्या मिश्रा, सौम्या पांडेय एवं प्राची ने किया. डॉ अजित शंकर प्रसाद ने मंच का संचालन किया.
वहीं लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें प्रिया साह पहले, निशि कुुमार दूसरे और शशि प्रिया तीसरे स्थान पर रही. प्रिंसिपल केके सिन्हा, शिवशंकर, सुजीत आदि मौजूद थे.