28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट थ्री आर्ट्स का टेबलेशन नहीं हुआ शुरू

भागलपुर: 21 अक्तूबर को होने वाले मां काली की 64वीं विसर्जन शोभायात्रा को और विस्तृत किया जायेगा. लगातार दूसरी बार भागलपुर समेत अन्य स्थानों की लोक संस्कृति से अवगत कराने की नयी परंपरा को आगे बढ़ाया जायेगा. इतना ही नहीं शोभायात्रा में कला-संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द को बढ़ाया जायेगा. उक्त बातें अध्यक्ष ब्रजेश साह […]

भागलपुर: 21 अक्तूबर को होने वाले मां काली की 64वीं विसर्जन शोभायात्रा को और विस्तृत किया जायेगा. लगातार दूसरी बार भागलपुर समेत अन्य स्थानों की लोक संस्कृति से अवगत कराने की नयी परंपरा को आगे बढ़ाया जायेगा. इतना ही नहीं शोभायात्रा में कला-संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द को बढ़ाया जायेगा. उक्त बातें अध्यक्ष ब्रजेश साह ने सोमवार को पटल बाबू रोड स्थित सुपर मार्केट कॉम्पलेक्स में काली पूजा महासमिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इस बार शोभायात्रा की संरचना को एक रूप दिया जा रहा है.

सांस्कृतिक संस्था के कलाकार विसर्जन शोभायात्रा के उद्घाटन के दौरान अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही ऐसी झांकी सजायी जायेगी, जिसका सकारात्मक संदेश होगा. इससे लोगों की भावना जगेगी. हर धर्म के लोगों को इस यात्रा में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के महासचिव चिरंजीवी यादव धूरी ने कहा कि पहले कोई सिस्टम नहीं था, मारपीट और विवाद होता था. अब हद तक इस पर काबू पा लिया गया है.

कम से कम समय में विसर्जन हो जाये, यह चुनौती होगी. कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि विसर्जन शोभायात्रा के उद्घाटन के दाैरान सांस्कृतिक आयोजन स्टेशन चौक से शुरू होकर वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक होते हुए देवी बाबू धर्मशाला में पूरा होगा. बैठक में संरक्षक भगवान यादव, सुरविंद भट्ट, गौतम सुमन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें