25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पर डायन होने का लगाया आरोप, दबंगों ने पति व पोता को जिंदा जलाया, दाेनों की मौत

भागलपुर: नवगछिया प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगा दबंगों ने शुक्रवार की देर रात उसके पति चंद्रदेव सिंह(55) और पोता संजीव (4) को जिंदा जला दिया. इसमें पोता संजीव ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं देर शाम चंद्रदेव सिंह की […]

भागलपुर: नवगछिया प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगा दबंगों ने शुक्रवार की देर रात उसके पति चंद्रदेव सिंह(55) और पोता संजीव (4) को जिंदा जला दिया. इसमें पोता संजीव ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं देर शाम चंद्रदेव सिंह की भी मौत हो गयी. चंद्रदेव सिंह के पुत्र अमृत ने नवगछिया पुलिस मामले की जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दिये बयान में संजीव के पिता अमृत ने कहा कि दादा-पोता रात में एक साथ सोये थे. तभी एक नकाबपोश ने दोनों के शरीर पर केरोसिन-पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. यह सब इतना जल्दी हुआ कि पीड़ित समझ नहीं पाये और देखते ही देखते दोनों जल गये. पुलिस को दिये बयान में अमृत सिंह ने बताया कि उनके बगल में ही साला भी सोया हुआ था. उसने देखा कि किसी नकाबपोश ने केरोसिन छिड़क कर तुरंत तीली जला दी और भाग निकला. घटना के बाद पीड़ितों की चीख-पुकार सुन कर जब परिजन जगे, तो दोनों को पहले नवगछिया अस्पताल लाया गया. वहां से एंबुलेंस से रात दो बजे जेएलएनएमसीएच पहुंचे. यहां पर इलाज के दौरान पुत्र संजीव की मौत हो गयी. वहीं देर शाम चंद्रदेव सिंह की भी मौत हो गयी.
चीख-पुकार सुन कर जगे, देखा भैया को जला डाला : चंद्रदेव सिंह के भाई चतुर्भुज सिंह ने बताया कि रात 10 बजे खाना खाकर सोये ही थे. लगभग दो घंटे बाद 12 बजे भैया के घर से चीख-पुकार सुनायी दी. तब इधर-उधर देखा, फिर भैया के यहां पहुंचे. वहां देखा कि भैया चंद्रदेव सिंह और पोता संजीव जले हुए थे.
दबंग गणेश सिंह व मुखिया माहिल पर लगाया आरोप : घटना के बाबत अमृत सिंह ने बताया कि जिउतिया के एक दिन बाद मां बिंदु देवी को दबंग गणेश सिंह, मुखिया माहिल सिंह आदि उठा कर एक जगह ले गये. इन लोगों ने बिंदु देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए जलाने की धमकी दी थी. इसलिए शक के आधार पर उन लोगों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दीवाली मनाने का सपना रहा गया अधूरा : चार वर्षीय बालक संजीव अपने पिता अमृत सिंह-माता मधु देवी के साथ चंडीगढ़ में था. अमृत सिंह यहां पर मार्बल घिसाई का काम करता है. चार दिन पहले ही दीवाली को लेकर घर पहुंचा था. पूरे परिवार के सदस्य खुश थे कि एक साथ दीवाली मनायेंगे. दीवाली के चार दिन पहले ही इस घटना से पूरे गांव व आसपास क्षेत्र के लोग सन्न हैं. पीड़ित के घर में मातम पसरा है.

मामले में तीन नामजद, महिला गिरफ्तार
मामले में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गणेश सिंह की पत्नी टूसा देवी उर्फ अहिल्या देवी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है. गणेश सिंह और एक अन्य भी नामजद हैं. गणेश सिंह की पत्नी के बीमार पड़ जाने के बाद ही उसने अपने परिजनों के साथ घटना को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने कहा कि अन्य दो नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पीड़ित के घर में लटका है ताला, ग्रामीण बोलने से कर रहे परहेज : घटना के बाद गांव में हर कोई आपस में घटना की चर्चा तो कर रहे हैं, लेकिन घटना के संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे. लोगों ने बस इतना ही कहा कि किसने और क्यों दादा-पोते को आग के हवाले किया वे कुछ भी नहीं जानते. इधर पीड़ित परिवार के घर में ताला लटका था. ग्रामीणों ने बताया कि सभी अस्पताल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें