पहली पाली दस बजे से अौर दूसरी पाली दो बजे से शुरू होगी. परीक्षा दो-दो घंटे की होगी. जीबी कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में 384 और दूसरी पाली में भी 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव यहां जोनल सह गश्ती दल के दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी के रूप में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Advertisement
सिपाही भर्ती परीक्षा आज दंडाधिकारी व पुलिस तैनात
नवगछिया : नवगछिया में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं. नवगछिया में सात केंद्रों पर करीब पांच हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. विभिन्न केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. पहली पाली दस बजे से अौर दूसरी पाली दो बजे से शुरू होगी. […]
नवगछिया : नवगछिया में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं. नवगछिया में सात केंद्रों पर करीब पांच हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. विभिन्न केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं.
वाहनों के बाजार प्रवेश पर रोक: परीक्षा को देखते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने आदेश जारी किया है कि रविवार को नवगछिया बाजार में छोटे व बड़े किसी प्रकार के वाहन प्रवेश नहीं करेंगे. सभी केंद्रों को जोन में बांटा गया है. सभी जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
ट्रैक्टर से जायेंगे परीक्षार्थी
बनारसीलाल सर्राफ महाविद्यालय के संपर्क पथ पर जलजमाव की समस्या का निदान नहीं निकला. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रशासन ने केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए तीन ट्रैक्टरों की व्यवस्था की है. परीक्षार्थियों को बारी-बारी से केंद्र तक पहुंचाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement