दोपहर लगभग तीन बजे आपूर्ति बहाल करायी गयी. लेकिन, इस दौरान अलीगंज से लालूचक तक दर्जनों मुहल्ले के लोगों को लगभग तीन घंटे तक बिजली संकट से जूझना पड़ा. आपूर्ति लाइन भागलपुर -1 में फिर फॉल्ट आने से मोजाहिदपुर पावर हाउस सहित नाथनगर, जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र की बिजली शाम से लेकर देर रात तक ठप रही. आधे से ज्यादा शहर से लेकर गांव तक बिजली संकट गहराया रहा. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी मध्य शहर को आठ घंटे भी निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिली.
Advertisement
गिरा हाइटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग
भागलपुर: इशाकचक में शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे मिरजानहाट फीडर का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. करंट की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बचे. लगभग आधे घंटे तक सड़क पर तार पड़ा रहा और करंट प्रवाहित होती रही. तार टूटने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली बंद कराने के लिए अलीगंज विद्युत […]
भागलपुर: इशाकचक में शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे मिरजानहाट फीडर का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. करंट की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बचे. लगभग आधे घंटे तक सड़क पर तार पड़ा रहा और करंट प्रवाहित होती रही. तार टूटने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली बंद कराने के लिए अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के मोबाइल पर फोन किया गया मगर, मोबाइल स्विच्ड ऑफ मिला. इसके चलते फीडर की बिजली बंद कराने में देरी हुई. एक इंजीनियर के फोन पर सूचना मिली, तो उनकी ओर बिजली बंद करायी गयी.
पीरपैंती में करंट से एक की मौत, हंगामा
गुरुवार को इलाज के दौरान बिजली करंट से पीरपैंती निवासी मनीष पासवान की मौत अस्पताल में हो गयी थी. इसके बाद मृतक के साथी व मालिक के आदमी शव छोड़ कर अस्पताल से भाग निकले. परिजन पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे, जिसको लेकर कुछ देर के लिए हंगामा तक हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement