भागलपुर : दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जनता भड़क उठी. नाथ नगर विद्युत उपकेंद्र को जनता के आक्रोश का झटका लगा. आधे घंटे में दफ्तर का हुलिया बिगड़ गया. दफ्तर के दरवाजे तोड़ दिये गये. आधे दर्जन कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर तोड़ दिया गया. वाहनों चकनाचूर कर दिया गया. यही नहीं पैनल को भी गिरा दिया गया.
आक्रोश इतना जबर्दस्त था कि दफ्तर का कोई सामान सही सलामत नहीं रहा. विभाग को लाखों की क्षति हुई है. दरअसल, नाथनगर विद्युत उपकेंद्र के अधीन के क्षेत्र परबत्ती, नाथनगर, चंपानगर, ततारपुर में दो दिनों से बिजली गुल है. ब्रेकडाउन होने से यह नौबत आयी है. सबौर रुट में भी पांच पोल गिर गये हैं.
बारिश के कारण वक्त पर फाल्ट ठीक नहीं हो पाया. दो दिनों से बिजली नहीं रहने से त्राहिमाम कर रही जनता शाम करीब आठ बजे नाथ नगर विद्युत उपकेंद्र के बाहर पहुंची. रोष का प्रदर्शन किया गया. सड़कों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद आक्रोशित जनता गेट तोड़ते हुए दफ्तर के अंदर जा धमकी. मौके पर तैनात गार्ड आशुतोष व ऑपरेटर शहजाद भीड़ देख मौके से खिसक गये. आक्रोशित जनता ने दफ्तर के तीन दरवाजों के गेट तोड़कर अंदर जम कर उत्पात मचाया. जानकारी मिलने पर मौके पर ललमटिया थाना के प्रभारी संजीव कुमार दलबल समेत पहुंचे. पुलिस ने एक उपद्रवी को दबोचा भी है.