28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: दो दिनों से विद्युत आपूर्ति लगातार ठप होने पर जनता का फूटा गुस्सा, नाथनगर विद्युत उपकेंद्र में तोड़फोड़

भागलपुर : दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जनता भड़क उठी. नाथ नगर विद्युत उपकेंद्र को जनता के आक्रोश का झटका लगा. आधे घंटे में दफ्तर का हुलिया बिगड़ गया. दफ्तर के दरवाजे तोड़ दिये गये. आधे दर्जन कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर तोड़ दिया गया. वाहनों चकनाचूर कर दिया गया. यही नहीं पैनल को […]

भागलपुर : दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जनता भड़क उठी. नाथ नगर विद्युत उपकेंद्र को जनता के आक्रोश का झटका लगा. आधे घंटे में दफ्तर का हुलिया बिगड़ गया. दफ्तर के दरवाजे तोड़ दिये गये. आधे दर्जन कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर तोड़ दिया गया. वाहनों चकनाचूर कर दिया गया. यही नहीं पैनल को भी गिरा दिया गया.

आक्रोश इतना जबर्दस्त था कि दफ्तर का कोई सामान सही सलामत नहीं रहा. विभाग को लाखों की क्षति हुई है. दरअसल, नाथनगर विद्युत उपकेंद्र के अधीन के क्षेत्र परबत्ती, नाथनगर, चंपानगर, ततारपुर में दो दिनों से बिजली गुल है. ब्रेकडाउन होने से यह नौबत आयी है. सबौर रुट में भी पांच पोल गिर गये हैं.

बारिश के कारण वक्त पर फाल्ट ठीक नहीं हो पाया. दो दिनों से बिजली नहीं रहने से त्राहिमाम कर रही जनता शाम करीब आठ बजे नाथ नगर विद्युत उपकेंद्र के बाहर पहुंची. रोष का प्रदर्शन किया गया. सड़कों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद आक्रोशित जनता गेट तोड़ते हुए दफ्तर के अंदर जा धमकी. मौके पर तैनात गार्ड आशुतोष व ऑपरेटर शहजाद भीड़ देख मौके से खिसक गये. आक्रोशित जनता ने दफ्तर के तीन दरवाजों के गेट तोड़कर अंदर जम कर उत्पात मचाया. जानकारी मिलने पर मौके पर ललमटिया थाना के प्रभारी संजीव कुमार दलबल समेत पहुंचे. पुलिस ने एक उपद्रवी को दबोचा भी है.

होगी कार्रवाई : ललमटिया थाना प्रभारी संजीव कुमार देर रात तक उप केंद्र में दल बल के साथ तैनात थे. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई होगी.
अंधेरे में डूबा स्टेशन
हो हंगामे के दौरान विद्युत उप केंद्र अंधेरे में डूबा रहा. हंगामे के बाद वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. एक घंटे बाद वहां बिजली विभाग के कर्मचारियों का आना शुरू हुआ. दफ्तर में हुए तोड़फोड़ देख वह हैरान रह गये. करीब साढ़े नौ बजे उपकेंद्र में बिजली आने पर स्थिति का आकलन करने पर वह लोग दंग थे. एक भी सामान सही नहीं बचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें