डीएम के निर्देश पर गोपालपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में संधारित योजनाओं से संबंधित सभी सरकारी खातों व पूर्व में बंद खातों की होगी जांच
Advertisement
पंचायतों में खातों की जांच की बनी कमेटी
डीएम के निर्देश पर गोपालपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में संधारित योजनाओं से संबंधित सभी सरकारी खातों व पूर्व में बंद खातों की होगी जांच गोपालपुर : बीडीओ गोपालपुर डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर गोपालपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में संधारित योजनाओं से संबंधित सभी सरकारी खातों व […]
गोपालपुर : बीडीओ गोपालपुर डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर गोपालपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में संधारित योजनाओं से संबंधित सभी सरकारी खातों व पूर्व में बंद खातों की जांच के लिए दो जांच दल गठित किया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिश्चंद्र दास के नेतृत्व में कृषि सम्वन्यक द्वय रंजीत मंडल, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, किसान सलाहकार प्रभाष कुमार, निरोज कुमार, अमजद अली व ग्रामीण आवास सहायक अमित कुमार व मृणाल कुमार द्वारा बाबू टोला कमलाकुंड, मकंदपुर, अभिया पचगछिया, गोपालपुर डिमाहा व सैदपुर पंचायत का तथा प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक हिलारियुस हेम्ब्रम के नेतृत्त्व में कृषि सम्वन्यक शंभुनाथ कुंवर, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक हेमंत कुमार, लेखापाल नीतीश प्रिया,
ग्रामीण आवास सहायक मो शादाब, मनोज कुमार, ग्राम कचहरी सचिव चंदन कुमार व प्रभाकर दास के सुकटिया बाजार, डुमरिया चपरघट, तिनटंगा करारी व गोसाईंगांव पंचायत के खातों की जांच की जायेगी. जांच दल के प्रभारियों को पंचायतों में संधारित सरकारी खातों की अद्यतन बैंक विवरणी संबंधित पंचायत सचिव व मुखिया से प्राप्त कर पंचायत के रोकड पंजी तथा चेक पंजी से मिलान कर विसंगति पाये जाने की स्थिति में संबंधित आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी हेतु अनुशंसा करने का निर्देश दिया है. पंचायतों के खातों की जांच की सूचना से निवर्तमान व वर्तमान मुखिया व पंचायत सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है.
इन योजनाओं के खातों की हो रही जांच
प्रत्येक पंचायत में मुख्य रूप से 12 वां वित्त आयोग, 13 वां वित्त आयोग, 14 वां वित्त आयोग, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग के अलावा मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना के तहत खाते खुले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement