25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने भू-अर्जन व बैंककर्मियों से की पूछताछ

भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर सीबीआइ जांच की कार्रवाई को तेज कर दी है. जहां घोटाले से जुड़े सरकारी विभागों के कर्मी से कागजात व पूछताछ का सिलसिला जारी रखा है, वहीं संबंधित बैंकों के कर्मियों से भी अवैध निकासी के मसले पर पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बैंक के कर्मियों से […]

भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर सीबीआइ जांच की कार्रवाई को तेज कर दी है. जहां घोटाले से जुड़े सरकारी विभागों के कर्मी से कागजात व पूछताछ का सिलसिला जारी रखा है, वहीं संबंधित बैंकों के कर्मियों से भी अवैध निकासी के मसले पर पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बैंक के कर्मियों से फर्जी खाता विवरणी को लेकर जानकारी होने पर जवाब तलब किया जा रहा है. कई बैंक खाता के विवरणी में त्रुटि पर भी दोबारा विवरणी मंगायी जा रही है.

इधर, सबसे अधिक अवैध निकासी होने वाले भू अर्जन विभाग के कर्मियों की भी नियमित पेशी सीबीआइ कैंप ऑफिस में हो रहा है. भू अर्जन के खाते संबंधित बैंक में खुलने से लेकर उनके संधारण करने में किनकी जिम्मेवारी व मॉनीटरिंग थी, इसको लेकर भी पड़ताल चल रही है.

सबौर विवि ने प्रशासन से सीबीआइ कैंप कार्यालय हटाने का भेजा पत्र. सबौर कृषि विश्वविद्यालय ने जिला प्रशासन को सीबीआइ का कैंप ऑफिस अपने गेस्ट हाउस से शिफ्ट करने का पत्र भेजा है. विवि के पत्र के मुताबिक, आगामी दिनों में कृषि विवि में कई तरह के सेमिनार व कार्यक्रम का आयोजन होना है.
इसको लेकर आनेवाले विशेषज्ञ के ठहराव करने के लिए गेस्ट हाउस की जरूरत होगी. मगर सीबीआइ के वहां पर ऑफिस रहने से दिक्कत आयेगी. इधर, पथ निर्माण के प्रधान सचिव ने जिला प्रशासन को जानकारी दी है कि उनके पत्र के आधार पर आदमपुर चौक के समीप पथ निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के चार कमरे तैयार करा दिये गये हैं. प्रशासन ने पथ निर्माण के गेस्ट हाउस में सीबीआइ कैंप कार्यालय खोलने को लेकर पत्र भेजा था.
नाजिर महेश मंडल की मौत मामले की प्रशासनिक जांच पूरी. कल्याण विभाग के मृत नाजिर महेश मंडल की मौत की प्रशासनिक जांच पूरी हो गयी है. इसमें परिजन के अतिरिक्त जेल प्रशासन, चिकित्सक आदि से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार की गयी थी. इस रिपोर्ट को डीएम के पास भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें