12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदपुर कैंप कार्यालय के निकट कटाव तेज

पहुंचे वरीय अभियंता 24 घंटे में दिया कटाव रोकने का निर्देश गोपालपुर : सैदपुर स्थित स्पर संख्या छह एन के अप स्ट्रीम में 30 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन कैंप कार्यालय के निकट मंगलवार की दोपहर को अचानक तेज कटाव होने से अफरा -तफरी मच गयी. कैंप कार्यालय में मौजूद अभियंताओं ने हो रहे […]

पहुंचे वरीय अभियंता 24 घंटे में दिया कटाव रोकने का निर्देश

गोपालपुर : सैदपुर स्थित स्पर संख्या छह एन के अप स्ट्रीम में 30 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन कैंप कार्यालय के निकट मंगलवार की दोपहर को अचानक तेज कटाव होने से अफरा -तफरी मच गयी. कैंप कार्यालय में मौजूद अभियंताओं ने हो रहे कटाव की सूचना विभाग के वरीय अभियंताओं को दी. सूचना मिलने पर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, अधीक्षण अभियंता ई निरंजन प्रसाद व कार्यपालक अभियंता ई विरेंद्र प्रसाद तत्काल कैंप कार्यालय के निकट हो रहे कटाव स्थल पर पहुंचे.
विशेषज्ञ सह बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह के निर्देश पर हाथी पांव, एनसी व जिओ बैग से कटाव रोकने का कार्य प्रारंभ करवाया गया. 24 घंटे के अंदर रिस्टोर करने का निर्देश दिया. पिछले वर्ष स्पर संख्या छह एन व सात के बीच वीरनगर के निकट क्षतिग्रस्त मुख्य तटबंध की दूसरी ओर जिओ बैग पीचिंग करने का निर्देश बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने दिया. कार्यपालक अभियंता ई विरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. ऐसे में कटाव नहीं होनी चाहिए. हमलोग लगातार निगरानी रखे हैं, लेकिन निर्माणाधीन कैंप कार्यालय के निकट कटाव होने से मुख्य तटबंध पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें