राज्य सरकार की ओर से आयोजित कला उत्सव के नृत्य प्रतियोगिता में नवगछिया रूंगटा उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
Advertisement
नवगछिया ने खेल ही नहीं, डांस में भी मनवाया लोहा
राज्य सरकार की ओर से आयोजित कला उत्सव के नृत्य प्रतियोगिता में नवगछिया रूंगटा उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त किया दूसरा स्थान बॉल बैडमिंटन में नवगछिया के राजा देश के अप कमिंग प्लेयर के खिताब से नवाजे गये नवगछिया : खेल प्रतिभाओं ने समय-समय पर देश-विदेश में नवगछिया का परचम लहराया है. नवगछिया के […]
बॉल बैडमिंटन में नवगछिया के राजा देश के अप कमिंग प्लेयर के खिताब से नवाजे गये
नवगछिया : खेल प्रतिभाओं ने समय-समय पर देश-विदेश में नवगछिया का परचम लहराया है. नवगछिया के बिहपुर प्रखंड को भागलपुर जिले का खेल नर्सरी कहा जाता है. जब बात कला की हो तो सुविधा विहीन और संसाधनों के अभाव से नवगछिया जूझ रहा है. इस वर्ष का अक्तूबर माह नवगछिया के लिए दो उपलब्धियों को ले कर आया है. नवगछिया के होनहारों ने इस बार खेल के मैदान से डांस फ्लोर पर अपना लोहा मनवाया है. नवगछिया के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राजा को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर यानी सबसे बढ़िया उदीयमान खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया है तो राज्य सरकार की ओर से आयोजित कला उत्सव 2017 के डांस प्रतियोगिता में नवगछिया के इंटरस्तरीय रूंगटा उच्च विद्यालय के आठ छात्राओं की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
त्रिपुरा के लोकनृत्य पर नवगछिया की छात्राओं ने किया प्रदर्शन : छह अक्तूबर को पटना में राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में डांस का थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत था. त्रिपुरा के लोकनृत्य के माध्यम से इस विषय को नृत्य के द्वारा सिद्ध करना था. शुरुआती दौर से ही नवगछिया के छात्राओं का प्रदर्शन काफी आक्रामक रहा और देखते ही देखते छात्राएं फाइनल राउंड के लिए चयनित हो गयी. फाइनल में नवगछिया की छात्राओं का मुकाबला राजधानी पटना की छात्राओं से था. प्रदर्शन के बाद पटना को विजेता और नवगछिया को उप विजेता घोषित किया गया.
डांस टीम का नेतृत्व करती हैं सुमन : रूंगटा उच्च विद्यालय की डांस टीम का नेतृत्व दसवीं कक्षा की सुमन करती है. उनकी टीम में एक लड़की ब्यूटी दिव्यांग है, लेकिन उसकी प्रतिभा देखते ही बनती है. टीम में इन दोनों के अलावा दसवीं कक्षा की सौम्या, सृष्टि और नौंवी कक्षा की संदली, लक्ष्मी, खुशी और जया है. नृत्य शिक्षिका कहती है कि इन लड़कियों के अलावा और भी कई लड़कियां हैं जो काफी प्रतिभावान हैं. भविष्य में यह बेटियां अपने क्षेत्र और इलाके के नाम को काफी ऊंचा करेंगी.
बॉल बैडमिंटन कोर्ट में चल निकली राजा की बादशाहत
बॉल बैडमिंटन बिहार टीम में नवगछिया अनुमंडल का विगत छह सात साल से बालक व पुरुष वर्ग में दबदबा रहा है. बिहपुर के राहुल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ अब देश के बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर राजा की भी बादशाहत चल निकली है. राजा नवगछिया के बिषाय टोला के नकुल पासवान का पुत्र है. राजा का नानी घर बिहपुर है इसलिए वह खेल गतिविधियों से बचपन से ही जुड़ा रहा. राजा का कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement