12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,परेशानी

नवगछिया : रेल मंत्रालय के कागजों में कहने को तो नवगछिया मॉडल रेलवे स्टेशन है, लेकिन हल्की बारिश में यहां से यात्रियों को भीग कर ही यात्रा की शुरुआत करनी पड़ती है. मंगलवार को भी दिनभर नवगछिया स्टेशन पर यही नजारा देखने को मिला. मंगलवार को दिन भर लगातार हुई बारिस से विभिन्न स्थानों के […]

नवगछिया : रेल मंत्रालय के कागजों में कहने को तो नवगछिया मॉडल रेलवे स्टेशन है, लेकिन हल्की बारिश में यहां से यात्रियों को भीग कर ही यात्रा की शुरुआत करनी पड़ती है. मंगलवार को भी दिनभर नवगछिया स्टेशन पर यही नजारा देखने को मिला. मंगलवार को दिन भर लगातार हुई बारिस से विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करने आये यात्रियों को नवगछिया स्टेशन पर घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश से पूरा स्टेशन पानी-पानी हो गया.

स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म के शेड में यात्रियों के लिए बनी कुर्सी पर पानी टपक रहा था. स्टेशन परिसर में बारिश के पानी का जमाव होने से यात्रियों को स्टेशन पर घंटों खड़े रहकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. स्टेशन पर शेड नहीं होने से यात्री बारिश में भींग कर ट्रेन पर चढ़ने को विवश रहे. नवगछिया के राजद नेता व आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि कहने को तो यहां ऊंचे तबकों के लिए राजधानी ट्रेन का ठहराव है, लेकिन आम यात्रियों के लिए बारिश और धूप से बचने के लिए एक मुकम्मल शेड तक नहीं है. राजस्व के हिसाब से नवगछिया के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि उन लोगों ने प्लेटफाॅर्म नंबर 1 के जर्जर शेड को बदलकर बरसात के दिन के लायक प्लेटफाॅर्म बनाने की मांग रेल मंत्री से की है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा.

भीग कर यात्री निकले सफर पर
बाजार में भी पानी व कीचड़
बारिश से आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नवगछिया मुख्य बाजार से जुड़नेवाली सभी सड़कें बारिश से पूरी तरह कीचड़मय हो चुकी है. बाजार से जुड़ने वाली सभी सड़कों पर एक-एक फीट के गड्ढे हो चुके हैं. दिनभर बारिस से सभी गड्ढे पानी से लबालब हो चुके हैं. गड्ढे की जानकारी नहीं होने से कई वाहन चालक गड्ढे में गिर रहे हैं.
बारिश ने कराया ठंड का एहसास, बाहर निकले गर्म कपड़े
नवगछिया में बुधवार की सुबह से ही रूक-रूक कर हुई बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास कराया. ठंड के दस्तक देने के साथ ही लोगों ने कंबल, राजाई व गर्म कपड़े को बाहर निकाला. पूरे दिन बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ होने से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण शाम ढलते ही बाजार खाली खाली दिखने लगा. दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें