नवगछिया : रेल मंत्रालय के कागजों में कहने को तो नवगछिया मॉडल रेलवे स्टेशन है, लेकिन हल्की बारिश में यहां से यात्रियों को भीग कर ही यात्रा की शुरुआत करनी पड़ती है. मंगलवार को भी दिनभर नवगछिया स्टेशन पर यही नजारा देखने को मिला. मंगलवार को दिन भर लगातार हुई बारिस से विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करने आये यात्रियों को नवगछिया स्टेशन पर घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश से पूरा स्टेशन पानी-पानी हो गया.
स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म के शेड में यात्रियों के लिए बनी कुर्सी पर पानी टपक रहा था. स्टेशन परिसर में बारिश के पानी का जमाव होने से यात्रियों को स्टेशन पर घंटों खड़े रहकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. स्टेशन पर शेड नहीं होने से यात्री बारिश में भींग कर ट्रेन पर चढ़ने को विवश रहे. नवगछिया के राजद नेता व आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि कहने को तो यहां ऊंचे तबकों के लिए राजधानी ट्रेन का ठहराव है, लेकिन आम यात्रियों के लिए बारिश और धूप से बचने के लिए एक मुकम्मल शेड तक नहीं है. राजस्व के हिसाब से नवगछिया के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि उन लोगों ने प्लेटफाॅर्म नंबर 1 के जर्जर शेड को बदलकर बरसात के दिन के लायक प्लेटफाॅर्म बनाने की मांग रेल मंत्री से की है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा.