28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर भैना पुल के पास फिर शुरू हुआ छर्री का भंडारण

कहलगांव : एनएच-80 किनारे त्रिमुहान स्थित भैना पुल से घोघा तक दर्जनों की संख्या में अवैध छर्री डिपो के भंडारण का खेल दोबारा शुरू हो गया है. करीब दो माह पूर्व अनुमंडल की छह थाने की पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे करीब 40 छर्री डिपो के खिलाफ छापेमारी कर इन डिपो को बंद […]

कहलगांव : एनएच-80 किनारे त्रिमुहान स्थित भैना पुल से घोघा तक दर्जनों की संख्या में अवैध छर्री डिपो के भंडारण का खेल दोबारा शुरू हो गया है. करीब दो माह पूर्व अनुमंडल की छह थाने की पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे करीब 40 छर्री डिपो के खिलाफ छापेमारी कर इन डिपो को बंद कराया था. जर्जर भैना पुल से ओवर लोडेड छर्री लदे ट्रैक्टर का परिचालन भी बंद कराया था.

प्रशासन द्वारा बडे पैमाने पर छर्री डिपो की पहचान कर इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन पुलिस की सुस्ती से गैरकानूनी तरीके से छर्री डिपो का भंडारण, बिक्री व परिचालन का खेल फिर से शुरू हो चुका है.

ओवर लोडेड ट्रैक्टर से जाम की स्थिति : छर्री लदे ओवर लोडेड ट्रैक्टरों के परिचालन से जर्जर भैना पुल की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. ट्रैक्टरों के बेलगाम परिचालन से भैना पुल पर दिन- रात भीषण जाम की समस्या होती है. जाम से एनएच-80 पर पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार देखी गयी. जाम से अफरा-तरफी का माहौल बना रहता है. वाहन चालकों को एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रहती है. हालांकि भैना पुल के पास पुलिस की तैनाती के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई थी.
जर्जर भैना पुल हो सकता ध्वस्त
एनएच द्वारा पुल के दोनों तरफ लगाये गये बैरियर के बावजूद जर्जर भैना पुल पर बेलगाम दौड रहे ओवर लोडेड छर्री लदे ट्रैक्टरों से पुल की स्थिति दिनों-दिन खराब हो रही है. बैरियर लगने के बाद भी ट्रैक्टर संचालक द्वारा बैरियर के किनारे से रास्ता बनाकर जबरन ट्रैक्टर का परिचालन कराया जा रहा है. पुल पर बने बडे-छोटे जानलेवा गड्ढे व पानी के जमाव के कारण भैना पुल की हालत ज्यादा खतरनाक बन चुकी है. पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. कहलगांव एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे छर्री डिपो के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी. मंगलवार से छापेमारी अभियान चलेगा. सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र में अभियान चलाकर पुलिस ने 20 ओवर लोडेड ट्रैक्टर को जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें