अगर अपराधी दुकान में लूटपाट करने के मकसद से घुसे थे, तो लूटपाट के बाद हत्या की घटना को अंजाम क्यों दिये. परिजन ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि किसी से कोई विवाद नहीं है.
जिस जमीन पर मिठाई की दुकान है उस से भी कोई विवाद नहीं है. महिला के पति वकील साह ने बताया कि पत्नी के साथ हमेशा वह दुकान में ही रात को ठहरते थे. घटना की रात तबीयत ठीक नहीं रहने से वह घर चला गया. पुलिस इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया घटना की जांच तीन बिंदू पर की जा रही है, जिसमें परिवारिक विवाद भी है. जिस जमीन पर महिला की दुकान है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार नगर परिषद के आसपास रात नौ बजे के बाद बाहरी अपराधी का अड्डा हो जाता है. आसपास के दुकानदार जब अपराधियों के बैठक करने का विरोध करते हैं, तो उनको अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है .पुलिस को आशंका है कि कही अपराधियों का विरोध करने पर महिला की हत्या की गयी हो.