भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुए नियुक्ति घोटाले में और लोगों से पूछताछ होगी. एसआइटी वैसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है जिनकी नियुक्ति की गयी गयी थी और जिनसे पैसे लेकर नियुक्त किये जाने की आशंका है. एसआइटी हेड रमेश कुमार ने कहा कि सात लोगों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है जिनमें डॉ अनिरुद्ध प्रसाद सिंह और केके सिंह आदि शामिल हैं.
इन सभी को छठ के बाद पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा जायेगा. इनसे पहले 12 को दीपक वर्मा और 16 को इस घोटाले के मुख्य अभियुक्त और बीएयू के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी के दो भतीजों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इन सभी को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा.