21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हमेशा जनता के साथ लोक संवाद गोष्ठी . सभी थानों में आयोजन, बोले एसएसपी

जीरोमाइल थाना में जमीन विवाद की समस्या सामने आयी तो मोजाहिदपुर में बिजली ऑफिस में और काउंटर खोलने की मांग रखी भागलपुर : जनता जुल्म सहने की आदत छोड़ दे तो अपराधियों का मनोबल गिरेगा. वे किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले कई बार सोचेंगे. जनता एक जुट होकर अपराध और अपराधियों का […]

जीरोमाइल थाना में जमीन विवाद की समस्या सामने आयी तो मोजाहिदपुर में बिजली ऑफिस में और काउंटर खोलने की मांग रखी

भागलपुर : जनता जुल्म सहने की आदत छोड़ दे तो अपराधियों का मनोबल गिरेगा. वे किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले कई बार सोचेंगे. जनता एक जुट होकर अपराध और अपराधियों का विरोध करें, पुलिस उनके सहयोग में हमेशा रहेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने शनिवार को लोक संवाद गोष्ठी में ये बातें कहीं.
इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित लोक संवाद गोष्ठी में मौजूद थे एसएसपी. वहां मौजूद लोगों ने जुआ को लेकर होनेवाली परेशानी के बारे में भी बताया. आस-पास के इलाके में जुआ होने से माहौल खराब होने की बात कही गयी. थानाध्यक्ष ने जुआ के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही. इस मौके पर वार्ड 33 की वार्ड पार्षद शाबरा, पूर्व पार्षद मेराज, शमीम, कयूम, प्रिंस, डब्लू, साहिन, राजू मास्टर, अकबर, खुशहाल, तारिक, पप्पू, बंटी इबरार व अन्य मौजूद थे. कोतवाली थाना क्षेत्र में भी लोक संवाद गोष्ठी का
आयोजन किया गया जिस दौरान लोगों ने भीड़ वाले इलाके में अतिक्रमण और ट्रैफिक की समस्या को लेकर अपनी बात रखी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि ट्रैफिक की समस्या को दूर करने का काम किया जा रहा है. त्योहार के समय बाजार में विशेष व्यवस्था किये जाने की बात उन्होंने कही.
जीरोमाइल में जमीनी विवाद की बात सामने आयी. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर यादव टोली में शनिवार को लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के दौरान मौजूद लोगों ने पुलिस के समक्ष जमीन विवाद से संबंधित मामले रखे और कहा कि उनके लिए यह बड़ी समस्या है. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रत्येक शनिवार को सीओ के साथ थाना में बैठक करने की बात कही. रंजन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को दूर करने के लिए सीओ और आम लोगों के साथ थाना पर बैठक की भी गयी. आगे भी ऐसा होता रहेगा.
बिजली ऑफिस में एक और काउंटर खुलवायें
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 46 स्थित पावर हाउस में लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह से बिजली ऑफिस में एक और काउंटर खुलवाने का अाग्रह किया ताकि उन्हें समस्या न हो. इंस्पेक्टर ने उनकी बात संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने की बात कही.
समस्या को दूर करने के लिए गोष्ठी
लोगों की समस्या सामने से सुनने और उसे दूर करने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन शुरू किया गया है. रेंज डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर जून से लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन शुरू किया गया है जो प्रत्येक महीने के पहले शनिवार को आयोजित होता है. मुंगेर रेंज का प्रभार मिलने के बाद वहां के जिलों में भी लोक संवाद गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश डीआइजी ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें