भागलपुर : एसएफसी ने रविवार को भी जिले के स्कूलों में मध्याह्न् भोजन के लिए चावल उपलब्ध नहीं कराया. स्थिति यह है कि सोमवार को भी चावल उपलब्ध नहीं कराया गया, तो मंगलवार से जिले के स्थित गैर सरकारी संस्था बाल विकास एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के दो किचन में मंगलवार को ताला लटक जायेगा. इसका असर नवगछिया व सबौर के लगभग 12 हजार स्कूली बच्चों पर पड़ेगा. जिले के एनजीओ द्वारा लगभग 215 स्कूलों में तैयार किया गया मध्याह्न् भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
इनमें नवगछिया के 18 विद्यालयों के लगभग सात हजार बच्चे और सबौर के 20 विद्यालयों के लगभग पांच हजार को खाना एनजीओ उपलब्ध कराता है. इसके लिए जीरोमाइल स्थित मध्याह्न् भोजन किचन में नवगछिया व सबौर के लिए दो किचन है. एनजीओ सूत्रों के अनुसार इन किचन में सोमवार को चावल समाप्त हो जायेगा. एसएफसी को बार-बार अनुरोध करने के बावजूद चावल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.