23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार से अधिक पेंशनधारियों को खाते में नहीं मिल रही राशि

भागलपुर : सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के जीवन यापन के लिए कई पेंशन योजनाएं चलायी जा रही है. इनमें वृद्धा, विधवा, नि:शक्त और लक्ष्मीबाई पेंशन योजनाएं आदि शामिल हैं. निगम में इन योजनाओं के 16 हजार पेंशनधारी हैं जिन्हें एक अप्रैल 2016 से उनके खाते में पैसे […]

भागलपुर : सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के जीवन यापन के लिए कई पेंशन योजनाएं चलायी जा रही है. इनमें वृद्धा, विधवा, नि:शक्त और लक्ष्मीबाई पेंशन योजनाएं आदि शामिल हैं. निगम में इन योजनाओं के 16 हजार पेंशनधारी हैं जिन्हें एक अप्रैल 2016 से उनके खाते में पैसे भेजने के लिए खाता खुलवाया गया.

15 दिसंबर 2016 तक इन लाभुकों को पेंशन नकद राशि के रूप में मिलती थी. उसके बाद पेंशन राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाने लगी. लेकिन पिछले एक साल से एक हजार से अधिक खाताधारियों को उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. अपनी पेंशन के लिए ये पेंशनधारी पार्षदों और निगम का चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को निगम में आये वार्ड 45 के पार्षद सदानंद चौरसिया ने बताया कि पेंशन दिलाने के लिए एक बार फिर निगम के सामाजिक सुरक्षा शाखा के प्रभारी से मिले, लेकिन पेंशन कब तक मिलेगी, इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी.

एक हजार लाभुक, प्रति माह चार सौ रुपये पेंशन : निगम क्षेत्र में 16 हजार पेंशनधारी हैं जिनको प्रति माह पेंशन के रूप में चार सौ रुपये मिलते हैं. इनमें बहुत से लाभुकों के खाते में राशि आ रही है. लेकिन एक हजार से अधिक लाभुक ऐसे हैं जिनके खाते में पेंशन राशि नहीं आ रही है. इन गरीबों को पेंशन नहीं मिलने के कई पार्षद नाराज भी हैं. पार्षद सदानंद चौरसिया, उमर चांद, निशा दुबे आदि ने कहा कि इन पेंशनधारियों को पेंशन राशि नहीं मिल रही है. इसको लेकर निगम के अधिकारी को कई बार कहा गया है. एसडीओ सह प्रभारी नगर आयुक्त को भी जानकारी दी गयी है.
लोगों की शिकायत,नहीं मिली है पेंशन की राशि
वार्ड 45 के पार्षद सदानंद चौरसिया ने ऐसे पेंशनधारियों को बुलाया था जिनकाे खाता खुलने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रही है. पेंशनधारी शैलेंद्र कुमार, सुशीला देवी, नंद किशोर, हरिया देवी, मीरा देवी, गोपाल जी, फिरोजा आदि ने बताया कि बहुत से पेंशनधारियों के खाते में पेंशन नहीं आ रही है. इससे उन लोगों को परेशानी हो रही है. हमलोगों ने कई बार निगम का चक्कर लगाया, लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा है.
पेंशन नहीं मिलने को लेकर कुछ पार्षद मिलने आये थे. अब तो पेंशन ऑनलाइन हाे गया है. खाते में राशि जाती है. जिन पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलने की शिकायत है, वे निगम में सामाजिक सुरक्षा शाखा में अपने कागजात की जांच करा लें. रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करने में त्रुटि हो गयी होगी.
रोशन कुशवाहा, एसडीओ सह प्रभारी नगर आयुक्त
वृद्धा, विधवा, नि:शक्त और लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के बहुत सारे पेंशनधारियों की पेंशन खाते में नहीं जा रही है. मैं अपने वार्ड गयी थी, वहां भी पेंशनधारियों ने इस बात की शिकायत की. इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों से बात करेंगे.
सीमा साहा, मेयर
निगम की आेर से 15 दिसंबर 2016 तक 16 हजार पेंशनधारियों को वृद्धा, विधवा, नि:शक्त और लक्ष्मीबाई पेंशन योजना की राशि नकद दी जाती थी. एक अप्रैल 2016 को इन पेंशनधारियों का डाटा कंप्यूटर में अपलोड कर दिया गया. सभी का खाता खोल अब उनकी राशि उनके खाते में भेजी जाती है. लगभग एक हजार पेंशनधारियों ने शिकायत की है कि एक साल से उनके खाते में पेंशन राशि नहीं गयी है और गयी भी है तो एक-दो माह की. शिकायत की जांच कर उनके खाते में शीघ्र राशि भेजी जायेगी.
चित्रकेतु झा, प्रभारी, सामाजिक सुरक्षा शाखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें