28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हमलावर गिरफ्तार, एक हिरासत में

सुलतानगंज : सुलतानगंज के दवा कारोबारी चेतन राजहंस को गोली मारने में शामिल रहे अपराधी विशाल कुमार उर्फ विशाल आनंद को पुलिस ने गुरुवार की देर रात लोडेड कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. थाना के इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली […]

सुलतानगंज : सुलतानगंज के दवा कारोबारी चेतन राजहंस को गोली मारने में शामिल रहे अपराधी विशाल कुमार उर्फ विशाल आनंद को पुलिस ने गुरुवार की देर रात लोडेड कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. थाना के इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

पूछताछ में उसने बताया कि इसी हथियार से गोली मारी गयी थी. उसके साथियों ने गोली चलाने के बाद कट्टा उसे दे दिया था. हमले के बाद सभी भागकर दूसरी जगह चले गये थे. उसने बताया कि दवा कारोबारी की हत्या करने की योजना बनायी गयी थी. इधर पुलिस ने दावा किया है कि घटना का खुलासा कर लिया गया है. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के दौरान चेहरे ढंक रखे थे. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद जिस रास्ते से भागे थे, उधर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे थे. कैमरे के फुटेज से अपराधियों की पहचान हुई.

पूछताछ में मिले अहम सुराग : पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने दावा किया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डरे-सहमे हैं परिजन : इधर घटना के बाद से दवा कारोबारी के परिजन डरे-सहमे हैं. बताया जाता है कि चेतन कई सालों से अपराधियों के निशाने पर है. पूर्व में अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था. उसके बाद से वह काफी सतर्क रहता था. दवा दुकान से वह शाम होते ही कृष्णगढ़ स्थित घर चला जाता था. इस घटना के बाद से चेतन और उसके परिवार के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें