भागलपुर : भीखनपुर से बहरपुरा जाने वाली 1.6 किमी लंबी सड़क बनेगी. इस पर लगभग 454 लाख रुपये खर्च आयेगा. भीखनपुर-बरहपुरा रोड पीक्यूसी और नाला आरसीसी का बनेगा. इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर करायेगा. विभाग ने टेंडर निकाला है. कांट्रैक्ट के लिए कांट्रैक्टरों को निविदा कागजात डाउनलोड करने के लिए तीन से […]
भागलपुर : भीखनपुर से बहरपुरा जाने वाली 1.6 किमी लंबी सड़क बनेगी. इस पर लगभग 454 लाख रुपये खर्च आयेगा. भीखनपुर-बरहपुरा रोड पीक्यूसी और नाला आरसीसी का बनेगा. इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर करायेगा. विभाग ने टेंडर निकाला है. कांट्रैक्ट के लिए कांट्रैक्टरों को निविदा कागजात डाउनलोड करने के लिए तीन से नौ अक्तूबर का समय निर्धारित किया है. निविदा कागजात अपलोड करने की तिथि 10 अक्तूबर है.
तकनीकी बिड 12 अक्तूबर को खुलेगा. इसमें सफल संवेदक ही फाइनेंसियल बिड में भाग ले सकेंगे. फाइनेंसियल बिड खोलने की तिथि 26 अक्तूबर है. कार्य पूरा करने का समय तीन माह है.
64 लाख से बनेगा सुलतानगंज घाट रोड
सुलतानगंज में 1.6 किमी लंबी घाट रोड का भी निर्माण को मंजूरी मिली है. इस पर लगभग 64 लाख रुपये खर्च आयेगा. पथ निर्मण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर निर्माण करायेगा. विभाग ने टेंडर निकाला है. कांट्रैक्टरों के लिए निविदा कागजात डाउनलोड करने की तिथि तीन से नौ अक्तूबर है. निविदा कागजात अपलोड करने की तिथि 10 अक्तूबर है. तकनीकी बिड 12 अक्तूबर को खुलेगा. फाइनेंसियल बिड खोलने की तिथि 26 अक्तूबर है. कार्य पूरा करने का समय दो माह निर्धारित है