भागलपुर : जरूरतमंद पुलिसकर्मियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग अपना पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर एसएसपी मनोज कुमार पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस विभाग का अपना पेट्रोल पंप खोलने को लेकर एसएसपी जल्दी ही प्रस्ताव भेजेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन एनएच के किनारे है
और वहां पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है. ऐसे में अगर पुलिस विभाग का पेट्रोल पंप खोल दिया जाता है काफी संख्या में पुलिसकर्मियों का कल्याण होगा. एसएसपी ने बेगूसराय एसपी रहते हुए भी ऐसा ही प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था जिसके बाद एक कंपनी ने वहां सर्वे भी किया था.