28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा व भक्ति के साथ मां लक्खी की आराधना

धन व ऐश्वर्य की कामना कहीं भगवान सत्यनारायण का पाठ तो कहीं माता लक्खी का विधि-विधान से पूजन बांग्ला समाज के लोगों ने खरीदे आभूषण व बरतन भागलपुर : शहर के बंगाली समाज में गुरुवार को बांग्ला विधि-विधान से माता लक्खी की पूजा हुई. कहीं भगवान सत्यनारायण का पाठ हुआ तो कहीं माता लक्खी की […]

धन व ऐश्वर्य की कामना

कहीं भगवान सत्यनारायण का पाठ तो कहीं माता लक्खी का विधि-विधान से पूजन
बांग्ला समाज के लोगों ने खरीदे आभूषण व बरतन
भागलपुर : शहर के बंगाली समाज में गुरुवार को बांग्ला विधि-विधान से माता लक्खी की पूजा हुई. कहीं भगवान सत्यनारायण का पाठ हुआ तो कहीं माता लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर शांतिपूर्वक पूजा हुई. श्रद्धालुओं ने लक्खी पूजा पर धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए माता लक्खी से मंगल कामना की और बरतन व आभूषण की खरीदारी की. पूजन के दौरान माता लक्खी को धान का लावा, नारिलय का लड्डू, तील का लड्डू, ताड़ फल का सॉस, चूड़ा-दही, खीर और पूड़ी, हलुआ आदि का भोग लगाया गया. महिलाओं ने व्रत भी रखा.
दीप से जगमग हुआ मंदिर
दुर्गा बाड़ी में कोजागरी लक्खी मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इसके बाद धन देवता कुबेर की पूजा की गयी. सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया कि मंदिर प्रांगण के चारों दीपक प्रज्वलित कर जग-मग किया गया. इस पूजा में लोग रात भर इस आशा में जगते हैं कि उन्हें मां का आशीर्वाद मिले और धन-वैभव से समृद्धि हो. पूजन के बाद भोग का वितरण किया गया. पूजन में सचिव सुब्रतो मोइत्रा, डॉ शंकर, पृथिस राय, काशीनाथ सरखेल, नुपुर सरखेल, असीम बोस, अमित राय, रूमा, बॉबी देवनाथ, पंपी सर्वाधिकारी, तापसी मुखर्जी, दीपक सानन, सुषमा सानन आदि का योगदान रहा. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में ही लक्खी पूजा रात्रि साढ़े आठ बजे पूजा हुई. यहां पर बड़ी प्रतिमा स्थापित कर बिना ढोल-ढाक बजाये पूजा की गयी. इसी दौरान मां को भोग लगाया गया. इस मौके पर सचिव बबन साहा, विभू घोष आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. मानिक सरकार लेन स्थित कालीबाड़ी में लक्खी पूजा के साथ भगवान सत्यनारायण का पाठ भी हुआ. पूजा में फल, मिठाई, अन्न का भोग लगाया गया. पूजन सैतिया से आये पंडित विप्लव ने कराया. इस मौके पर महासचिव विलास बागची, तापस घोष, रजत मुखर्जी, तरुण घोष, बाबू मुखर्जी, परिमल कांसोबनिक, तपन चटर्जी, शेष बागची, पार्थो घोष आदि उपस्थित थे.
घर-घर हुई लक्खी पूजा
बंगाली समाज बहुल क्षेत्र में घर-घर माता लक्खी की पूजा हुई. सरकार बाड़ी, रायबाड़ी, महाशय ड्योढ़ी आदि जगहों पर लक्खी पूजा हुई.
महाशय ड्याेढ़ी में धूमधाम से माता लक्खी की पूजा हुई. यहां पर ढोल-ढाक के साथ पूजन का समापन हुआ. देवाशीष बनर्जी ने बताया कि यहां पर बतासा, पेड़ा, दही-चूड़ा आदि का भोग लगाया गया. पूजन कार्य दिलीप भट्टाचार्य एवं मंटू बनर्जी ने किया. इस मौके पर डॉ दीपछंदा घोष, अर्धेंदू घोष, शेखर घोष, पूर्व पार्षद काकुली बनर्जी आदि उपस्थित थे. इधर रिफ्यूजी कॉलोनी, बरारी काजीपाड़ा कॉलोनी में अशोक सरकार के संचालन में लक्खी पूजा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें