भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के कुसुम विवाह भवन में दो सगी बहनों के साथ उसके सगे चाचा और तीन अन्य लोगों ने मिल कर दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना सात अप्रैल की है. दोनों सगी बहनों के बयान पर महिला थाने में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दोनों बहनें साहू परबत्ता की रहनेवाली हैं. मामले में विरेश कुमार साहू, रितेश, रूपेश, निलेश और विवाह भवन के मुंशी विपिन कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. विरेश दोनों बहनों के बड़े चाचा हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनों बहनों पर उसके चाचा की बुरी नजर रहती है. हमेशा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं.
दुपट्टा पकड़ कर खींच लेते हैं. फोन कर अश्लील बातें करते हैं. सात अप्रैल को आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ कुसुम विवाह भवन में दुष्कर्म का प्रयास किया. दोनों बहनें सराय में रह कर पढ़ाई करती है. लड़कियां जब छेड़छाड़ से आजिज हो गयी तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. महिला थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की.