पटना ले जाये गये 16 आरोपित
Advertisement
आज सीबीआइ कोर्ट में पेश होंगे 17 आरोपित
पटना ले जाये गये 16 आरोपित एक आरोपित पहले से हैं पटना में हो रहा अस्पताल में इलाज भागलपुर : 1200 करोड़ रुपये से अधिक के सृजन घोटाले के मामले के 16 आराेपित लोगों को भागलपुर स्थित सेंट्रल व कैंप जेल से पटना ले जाया गया. 17 अभियुक्तों को मंगलवार को पटना स्थित सीबीआइ की […]
एक आरोपित पहले से हैं पटना में हो रहा अस्पताल में इलाज
भागलपुर : 1200 करोड़ रुपये से अधिक के सृजन घोटाले के मामले के 16 आराेपित लोगों को भागलपुर स्थित सेंट्रल व कैंप जेल से पटना ले जाया गया. 17 अभियुक्तों को मंगलवार को पटना स्थित सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जायेगा. आरोपितों को पटना ले जाने की तैयारी सोमवार की देर रात तक पूरी कर ली गयी थी. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आरोपितों को मंगलवार की अलसुबह भेजा जायेगा. इसको लेकर जिला, जेल एवं पुलिस प्रशासन ने अपने तय तरीके से पूरी तैयारी की. सृजन घोटाले में संलिप्तता के आरोपित
आज सीबीआइ कोर्ट…
बनाये गये तीन आरोपित सेंट्रल जेल में जबकि 14 आरोपित कैंप जेल में बंद हैं. उधर बैंक ऑफ बड़ाैदा के रिटायर्ड मैनेजर एके सिंह का पटना में इलाज चल रहा है. सीबीआइ उसे वहीं से अपने रिमांड में लेकर सीबीआइ कोर्ट पटना में प्रस्तुत करेगी. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की अलसुबह भागलपुर के दोनों जेल में बंद सृजन घोटाले के 16 आरोपितों को सीबीआइ अपने कस्टडी में लेगी और पटना के लिए रवाना हो जायेगी. इसके लिए पुलिस लाइन से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गयी है. दोनों जेल के अधीक्षक के साथ स्थानीय सीबीआइ टीम ने सभी औपचारिकता को पूरी करने के बाद जरूरी अनुमति भी हासिल की. चूंकि सोमवार को गांधी जयंती थी, इसलिए इन आरोपितों को सोमवार को ले जाने के बजाय मंगलवार की सुबह में ले जाने का निर्णय लिया गया.
ये सभी होंगे पेश
इंडियन बैंक के कर्मी अजय पांडेय
डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार
भू-अर्जन विभाग के नाजिर राकेश झा
फर्जी प्रमाण पत्र व पासबुक बनाने वाला बंशीधर झा
जिप के कर्मचारी राकेश कुमार
भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार
मनोरमा देवी का ड्राइवर विनोद कुमार मंडल
सृजन की प्रबंधक सरिता झा
को-आॅपरेटिव बैंक कहलगांव की कर्मचारी सुनीता चौधरी
बांका को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर विजय गुप्ता
बैंक ऑफ बड़ौदा के असिस्टेंट मैनेजर अतुल रमण
नवगछिया को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर अशोक कुमार अशोक
भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर सुधांशु कुमार दास
ये सभी होंगे पेश
सहरसा के जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा
भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के लेखा प्रबंधक हरिशंकर उपाध्याय
सृजन के ऑडिटर सतीश चंद्र झा
(*एके सिंह पटना में इलाजरत हैं, वहीं से ये सीबीआइ कोर्ट में पेश हाेंगे)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement