टीएमबीयू. सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व चुनाव प्रभारी की बैठक आज
Advertisement
आरोपित छात्र भी कर सकेंगे वोटिंग
टीएमबीयू. सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व चुनाव प्रभारी की बैठक आज उम्मीदवारी के लिए रेगलुर नामांकन व क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी छात्र संघ चुनाव को लेकर कुलपति आवास पर हुई समीक्षा बैठक भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में होनेवाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को कुलपति आवास पर विवि […]
उम्मीदवारी के लिए रेगलुर नामांकन व क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी
छात्र संघ चुनाव को लेकर कुलपति आवास पर हुई समीक्षा बैठक
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में होनेवाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को कुलपति आवास पर विवि के सभी अधिकारी, सलाहकार समिति व जिलाधिकारी के प्रतिनिधि की समीक्षा बैठक में चुनाव संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. उम्मीदवारी के लिए रेगुलर नामांकन व क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी है. आरोपित छात्रों को वोटिंग का अधिकार होगा, लेकिन वह उम्मीदवार नहीं बनेंगे. विवि कानून के जानकारों से चुनाव को लेकर कानूनी सलाह ले रहा है. मंगलवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व चुनाव प्रभारी की बैठक बुलायी गयी है.
पीआरओ डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदान के लिए मतपेटी जिला प्रशासन से ली जायेगी. संबंधित कॉलेज अपने-अपने क्षेत्र के जिला प्रशासन से मतपेट्टी व सुरक्षा के लिए पत्र लिखेंगे. जिलाधिकारी के प्रतिनिधि निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अहम चीजों की जानकारी विवि प्रशासन को दी. बैठक करीब ढ़ाई घंटे चली, हालांकि चुनाव को लेकर कोर्ट में आज सुनवाई होनेवाली है. कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने कहा कि चुनाव की सभी कॉलेजों में तैयारी अंतिम चरण में है. बची तैयारी के लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्य व चुनाव प्रभारी की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में सभी डीन, प्रोक्टर, मुख्य निर्वाची पदाधिकारी, डीएसडब्ल्यू, कॉलेज इंस्पेक्टर व पीआरओ आदि उपस्थित थे.
वोटर लिस्ट तैयार. रजिस्ट्रार प्रो श्री चौधरी ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों में वोटर लिस्ट तैयार है. सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से कहा गया कि वोटर लिस्ट साथ लेकर बैठक में आयेंगे. एक-दो कॉलेज है, जहां वोटर लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन कॉलेजों को भी वोटर लिस्ट के साथ बुलाया गया है.
13 साल बाद हो रहे चुनाव. तिलकामांझी भागलपुर विवि में 13 साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है. वर्ष 2003 में विवि ने छात्र संघ चुनाव कराया था. विवि के अधिकारी ने बताया कि चुनाव के बाद से विवि का माहौल बदेलगा.
चुनाव को लेकर कोर्ट में सुनवाई आज. छात्र संघ चुनाव को लेकर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है. चुनाव को लेकर मुंगेर के छात्र रोहित कुमार ने कोर्ट में आवेदन दिया था.
यूजी व पीजी का अलग भेजने होंगे वोटर लिस्ट. कॉलेजों में हो रही पीजी पढ़ाईवाले कॉलेज यूजी व पीजी का अलग-अलग वोटर लिस्ट विवि को उपलब्ध कराने होंगे. पीजी के लिए मतपत्र अलग रंग के होंगे. पीआरओ ने बताया कि उन कॉलेज के पीजी छात्रों को विवि के संबंधित विषय वाले पीजी विभाग में मतदान करने होंगे.
चुनाव के दिन परीक्षा पर रोक. पीआरओ ने बताया कि 13 व 17 अक्तूबर को होनेवाले चुनाव के मद्देनजर किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी. प्रायोगिक परीक्षा भी नहीं होगी. इस संबंध में परीक्षा विभाग को भी जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement