बिहपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सत्येंद्र कुमार व सीओ रतन लाल ने पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों को बाल विवाह व दहेज लेन देन वालों के शादी के आयोजनों में शामिल नहीं होने की शपथ दिलायी. इसमें पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, एमओ अंजनी कुमार, बीसीओ यशवंतनारायण सिंह आदि शामिल हुए.
Advertisement
मिलकर बनायेंगे बाल विवाह व दहेज मुक्त बिहार
बिहपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सत्येंद्र कुमार व सीओ रतन लाल ने पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों को बाल विवाह व दहेज लेन देन वालों के शादी के आयोजनों में शामिल नहीं होने की शपथ दिलायी. इसमें पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, एमओ अंजनी कुमार, बीसीओ यशवंतनारायण सिंह आदि शामिल हुए. […]
प्रखंड के जदयू नेताओं ने राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी की अगुआई में शपथ ली. संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया. उच्च विद्यालय झंडापुर में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों, छात्र-छात्रओं व इलाके के गण्यमान्य लोगों को शपथ दिलायी. वहीं राजकीय मवि पछियारी टोला औलियाबाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने शिक्षकों, छात्र–छात्रओं व क्षेत्र के लोगों को शपथ दिलायी.
नारायणपुर. प्रखंड में कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी. मौके पर बीडीओ सत्येंद्र सिंह, पीएचसी प्रभारी डाॅ विजयेंद्र विद्यार्थी, प्रमुख रिंकू यादव आदि मौजूद थे.
नवगछिया . अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की व 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करायेंगे या ऐसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. बाल विवाह पर भी रोक लगाने की शपथ दिलायी. इस्माइलपुर प्रखंड में जदयू अध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बाल विवाह और दहेज प्रथा रोकने की शपथ ली.
मौके पर संजीव झा आदि मौजूद थे. मक्खातकिया के सामुदायिक भवन में जदयू के जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद पार्टी के सदस्यों को नशा मुक्त बिहार बनाने और दहेज प्रथा व बाल विवाह से मुक्त कराने की शपथ दिलायी. महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापर हाट में प्राचार्य अवधेश पासवान के नेतृत्व में गांधी जयंती मनायी गयी. मौके पर बाल विवाह व दहेज प्रथा खत्म करने की शपथ ली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश और संचालन शिक्षक चंद्रशेखर सुमन ने किया. मौके पर अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, शिक्षक विनोद मंडल आदि मौजूद थे.
गोपालपुर . बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय में शपथ दिलायी. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, सीओ धनंजय कुमार, बीइओ रीता कुमारी मिश्रा, बीएओ हरिश्चंद दास, मुखिया रीता चौधरी, अंजलि कुमारी, गौतम शर्मा, सरपंच देवन आदि मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. सैदपुर, गोपालपुर डिमाहा, मकंदपुर पंचायतों में मुखियाओं द्वारा शपथ दिलायी गयी. पूरे प्रखंड में पांच हजार से अधिक लोगों ने शपथ ली.
खरीक . बीडीओ संतोष कुमार मिश्र, सीओ निलेश कुमार चौरसिया, प्रमुख झाड़ी यादव, पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों ने बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगाने की शपथ ली. खैरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में वार्ड सदस्य सहोना देवी और वार्ड प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने ग्रामीणों के साथ शपथ ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement