सीएम के सुर से मिले सुर. टाउन हॉल में डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
बाल विवाह व दहेज मुक्त राज्य की शपथ
सीएम के सुर से मिले सुर. टाउन हॉल में डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित जन प्रतिनिधियों को भी भेजा गया था आमंत्रण, कोई नहीं आये भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल विवाह व दहेज मुक्त राज्य बनाने के आह्वान पर टाउन हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सोमवार को जिलाधिकारी आदेश […]
जन प्रतिनिधियों को भी भेजा गया था आमंत्रण, कोई नहीं आये
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल विवाह व दहेज मुक्त राज्य बनाने के आह्वान पर टाउन हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सोमवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार के संग सभी अफसरों ने सुर में सुर मिलाया. पटना के बापू भवन से लाइव प्रसारण पर सीएम की दिलायी शपथ को स्थानीय पदाधिकारियों, जीविका की दीदी ने दोहराया. सुबह 11 बजे के बजाय 12.35 में डीएम के पहुंचने पर आयोजन शुरू हुआ. बारिश के कारण कर्मचारियों की कमी भी टाउन हॉल में देखी गयी और कई कुर्सियां खाली रहीं.
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विवाह एवं दहेज मुक्त राज बनाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ के दौरान कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करना है. ऐसे आयोजन में शामिल भी नहीं होना है. कम उम्र में शादी व दहेज का लेन-देन एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है, मैं प्रण करता हूं कि इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करूंगा तथा अपने राज्य को बाल विवाह और दहेज मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा करता हूं.सीएम नीतीश कुमार के महा अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जन प्रतिनिधि को भी टाउन हॉल का आमंत्रण दिया था. इसके बावजूद जन प्रतिनिधि आयोजन में नहीं दिखे.
जदयू कार्यकर्ताओं ने ली शपथ : पटल बाबू रोड स्थित जदयू कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं ने समाज से बाल विवाह व दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने की शपथ ली. मौके पर श्रीमती हरपाल कौर, संजीव कुमार सिंह, िवधायक सुबोध राय, राजदीप राजा, डॉ रतन मंडल, रंजन सिंह, अंजू देवी, प्रेमलता देवी आदि मौजूद रही.
गांधी जयंती पर अधिकतर सरकारी स्कूल खुले रहे. बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ शपथ ली गयी. मोक्षदा बालिका उवि में प्राचार्य दयानंद जायसवाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके जीवन पर प्रकाश डाला. इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये अभियान बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए शपथ दिलायी. टाउनहॉल में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण प्रसारण में भाग लिया. राजकीय बालिका उवि में प्राचार्य डॉ सुभाष झा के नेतृत्व में, जिला स्कूल में प्राचार्या रेणु पंडित ने शपथ दिलायी.
निगमकर्मियों ने ली शपथ : राज्यव्यापी अभियान के तहत नगर निगम कार्यालय में सोमवार को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर शपथ ग्रहण हुआ. सहायक अभियंता हरेराम चौधरी ने हर नगर निगम कर्मचारियों व शाखा प्रभारी को शपथ दिलायी. इस दौरान 92 कर्मियों ने दहेज उन्मूलन की शपथ ली. शपथ लेने वालों में स्वास्थ्य शाखा प्रभारी महेश प्रसाद साह, मनोज कृष्ण सहाय, दिलीप कुमार, शंकराचार्य उपाध्याय, जयप्रकाश यादव, विकास हरि, विजेंद्र प्रसाद, उमाशंकर सिंह, अशोक मंडल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement