देवघर/भागलपुर : बटेश्वर स्थान में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल बनाने के एनएचएआइ के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने सहमति दे दी है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने नेशनल हाइ-वे अथोरिटी के चेयरमैन को पत्र लिख कर उक्त आशय की सूचना दी है. श्री लोहानी ने कहा है कि रेल मंत्रालय भी चाहता है कि रेल पुल के साथ सड़क भी बटेश्वर स्थान के गंगा नदी पर बन जाये. सड़क के लिए एनएचएआइ व रेल पुल के लिए रेलवे खर्च वहन करेगा.
Advertisement
बटेश्वरस्थान में रेल सह सड़क पुल बनाने को रेलवे तैयार
देवघर/भागलपुर : बटेश्वर स्थान में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल बनाने के एनएचएआइ के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने सहमति दे दी है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने नेशनल हाइ-वे अथोरिटी के चेयरमैन को पत्र लिख कर उक्त आशय की सूचना दी है. श्री लोहानी ने कहा है कि रेल मंत्रालय […]
रेलवे मंत्रालय के निर्देश का इंतजार
बटेश्वर स्थान स्थित गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल जो विक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन(32 किमी) प्रोजेक्ट सरकार की सहमति के लिए पिंक बुक 2016-17 में शामिल है. इसके लिए रोड ट्रांसपोर्ट और शिपिंग मंत्री ने बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है. लेकिन अभी तक इस निर्माण पर होने वाले खर्च को शेयर करने संबंधी कोई स्वीकृति नहीं आयी है.
इस कारण रेल ब्रिज का ही रिवाइज्ड डीपीआर बनाने का ही निर्देश जोनल रेलवे को दिया गया है. रेलवे को अभी भी मंत्रालय के निर्देश का इंतजार है. लेकिन रेलवे एनएचएआइ के साथ मिल कर रेल सह सड़क पुल बनाने को तैयार है. बटेश्वर स्थान पर गंगा नदी पर जब रेल पुल स्वीकृत है ही तो साथ सड़क पुल भी बन जाये तो अच्छा होगा.
एनएचएआइ के प्रस्ताव पर दी सहमति
मंत्रालय के निर्देश का रेलवे को इंतजार
प्रोजेक्ट के कॉस्ट शेयरिंग को लेकर निर्देश का इंतजार कर रहा रेलवे
रेल पुल का रेलवे और सड़क पुल का एनएचएआइ उठायेगा खर्च
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement