जिलाधिकारी को दशहरा बाद सौंपी जायेगी रिपोर्ट
Advertisement
नाजिर महेश की मौत मामले की प्रशासनिक रिपोर्ट तैयार
जिलाधिकारी को दशहरा बाद सौंपी जायेगी रिपोर्ट पीड़ित के परिजन, जेल व चिकित्सक के बयान कलमबद्ध नेचुरल डेथ (प्राकृतिक मौत) के बारे में लगा पता भागलपुर : कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल की मौत पर गठित प्रशासनिक जांच की रिपोर्ट तैयार हो गयी है. इस रिपोर्ट में पीड़ित के परिजन, जेल प्रशासन व चिकित्सक […]
पीड़ित के परिजन, जेल व चिकित्सक के बयान कलमबद्ध
नेचुरल डेथ (प्राकृतिक मौत) के बारे में लगा पता
भागलपुर : कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल की मौत पर गठित प्रशासनिक जांच की रिपोर्ट तैयार हो गयी है. इस रिपोर्ट में पीड़ित के परिजन, जेल प्रशासन व चिकित्सक के बयान लिये गये हैं. दशहरा बाद जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. रिपोर्ट में महेश मंडल की मौत को लेकर बयान के आधार पर उसकी वजह का खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि रिपोर्ट में नेचुरल डेथ (प्राकृतिक मौत) होने की चर्चा है. सृजन महिला विकास सहयोग समिति घोटाले में एसआइटी ने कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल व कल्याण पदाधिकारी की गिरफ्तारी की थी. तभी महेश मंडल की तबीयत खराब थी
और एसआइटी उसका लगातार इलाज भी करवा रही थी. मायागंज के जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान ही नाजिर की मौत हो गयी थी. इस मामले में जेल प्रशासन के अनुरोध पर मजिस्ट्रियल जांच चल रही है. यह मजिस्ट्रियल जांच अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में हो रही है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम की टीम भी अपने स्तर से प्रशासनिक जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement