भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मरीजों की सुविधा में कटौती की जा रही है. मरीजों की दवा व अन्य मद में अब मात्र 10 प्रतिशत राशि ही राज्य सरकार देगी. इससे एक्सरे, पैथोलॉजी जांच व आपात स्थिति में दवा व अन्य चीजों की सुविधाओं में कटौती हो सकती है.
पहले सौ फीसदी राशि अस्पताल प्रबंधन को राज्य सरकार देती थी, लेकिन अब इसमें से 90 प्रतिशत राशि मेडिकल कॉरपोरेशन को दी जा रही है. 10 प्रतिशत राशि ही प्रबंधन को मिल रही है. यह स्थिति तब है जब अस्पताल में एक्सरे, पैथोलॉजी व आपात स्थिति में दवा व अन्य चीजों की खरीदारी उसी मद से होती है. इन सुविधाओं के लिए मरीजों को किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
अस्पताल में रोजाना सौ से अधिक मरीजों का डिजिटल एक्सरे व पैथोलॉजी जांच हो रही है. ऐसे में प्रबंधन की परेशानी यह है कि इन चीजों की पूर्ति इतनी कम राशि में कैसे करेंगे. अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल का कहना है कि अब जो भी दवा वगैरह खरीद हो रही है, वह कॉरपोरेशन से ही आ रहा है. हमलोगों को 10 प्रतिशत राशि में ही एक्सरे प्लेट, चीप, केमिकल व अन्य चीजों की खरीदनी है.