भागलपुर : खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि 30 सितंबर तक हर हाल में बकाया राशन कार्ड धारकों का आधार नंबर से जोड़ देना है. जिन ब्लॉक में कार्ड धारकों के आधार नंबर नहीं आये हैं, उन जगहों पर आधार बनाने का केंद्र स्थापित कर दिया जाये. उन्होंने चार दिनों के दौरान डाटा की इंट्री को पूरा करने के लिए ऑपरेटर का अवकाश भी रद्द कर दिया. वह सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक निर्देश दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि कई राशन कार्ड धारकों के नाम आधार कार्ड के नाम व पता से मेल नहीं खा रहे हैं. ऐसे केस में आधार नंबर पर नाम व पता को ही राशन कार्ड धारक के नाम व पत्ते के रूप में इंट्री कर दें. उन्होंने कई जगहों पर नये आधार कार्ड बनाने के नाम पर पैसे मांगने की घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द सहित सभी एमओ आदि उपस्थित थे.