28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों में बढ़ी रौनक: प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के मौसम में सौगात, शॉपिंग फेस्टिवल में उमड़े ग्राहक

भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनको मनचाहे चीज के साथ-साथ उपहार भी मिले. दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे […]

भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनको मनचाहे चीज के साथ-साथ उपहार भी मिले. दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकते हैं.

उपहार जीतने के लिए पीकेएसएफ स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम के साथ 5676774 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. शॉपिंग फेस्टिवल का वाट्सअप नंबर 7781900406 है. शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल प्रगति साड़ी एवं मनपसंद ने अपने शोरूम व प्रतिष्ठान के विशेषता व ऑफर की जानकारी दी है.
प्रगति साड़ी में लेटेस्ट कलेक्शन
खलीफाबाग चौक समीप स्थित प्रगति साड़ी शोरूम में महिलाओं व युवतियों के लिए लेटेस्ट कलेक्शन के ड्रेस उपलब्ध हैं. शोरूम की भव्यता ग्राहकों को आकर्षित करती है. यहां पर महिलाओं को हरेक तरह से कपड़े को देखने और समझने का मौका मिलता है. खास रोशनी में डिजाइनर कपड़े खिल उठते हैं. व्यवस्थापक राहुल मेहारिया ने बताया कि यहां पर साड़ी में प्योर सिफोन, लहंगा साड़ी, तसर सिल्क साड़ी, कांजीवरम साड़ी, हैंडलूम साड़ी एवं डिजाइनर कामदार साड़ी ग्राहकों के लिए खास लाया गया है. सूट में मस्तानी सूट, प्लाजो सूट, फ्रॉक सूट, डिजाइनर गाउन कुरती, क्रॉपटॉप सूट उपलब्ध है. इसके अलावा ब्राइडल लहंगा व गर्लिस लहंगा युवतियों को खूब भा रहा है. यहां पर 1500 से 40 हजार तक के लहंगा उपलब्ध है. सलवार सूट 1500 से नौ हजार रुपये तक उपलब्ध है. साड़ियां 600 से 10 हजार रुपये तक मिल रही है, तो कुरती 350 से 3000 रुपये तक उपलब्ध है.
मनपसंद में त्योहार पर छूट की बारिश
डॉ आरपी रोड स्थित मनपसंद शोरूम में दुर्गा पूजा, दीवाली व छठ को लेकर छूट व खास ऑफर लाये गये हैं. शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टाफ लगे हुए हैं. किसी भी प्रकार के दिक्कत का हल कार्यरत कर्मी कर रहे हैं. यहां पर अलग-अलग स्टॉल पर अलग-अलग सामान सजाये गये हैं, ताकि ग्राहकों को पसंदीदा सामान ढूंढ़ने में दिक्कत नहीं हो. शोरूम के संचालक अखिल बचियानी ने बताया कि त्योहार के अवसर पर हरेक ब्रांड जैसे रिबॉक, नाइक, वुडलेंड, स्पार्क आदि पर विशेष छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं छूट के साथ हरेक 500 की खरीदारी पर स्क्रैच कूपन की सुविधा दी गयी है. इस कूपन को स्क्रैच कर उपहार पा सकते हैं और दूसरी बार खरीदारी पर अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. लेडीज फूटवियर का लेटेस्ट कलेक्शन आया है. यह विभिन्न रेंज में उपलब्ध है, ताकि सभी वर्ग के लोग अपनी पसंद और पैसा के आधार पर खरीद सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें