बिहपुर: प्रखंड के मिलकी मदरसा में सोमवार को मुहर्रम को ले मिलकी में खलीफा मो ग्यासउद्दीन के संयोजन में बैठक हुई. बैठक में मुहर्रम का पहलाम एक अक्तूबर की मध्यरात्रि को हर हाल में संपन्न कराने पर सभी ने सहमति दी. 30 सितंबर को मुहर्रम की नवमी पर निशान व चौकी जुलूस निकलेगा,जबकि एक अक्तूबर को मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकलेगा व पहलाम होगा.
एक अक्तूबर की सुबह 7.30 बजे रजा जामा मस्जिद मिलकी में इमाम के द्वारा यौमे आशुरा की दुआ सुनायी जायेगी, जबकि मुहर्रम की गश्ती इस दिन दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी. हर साल की तरह इस बार भी आठ मुहर्रम 29 सितंबर को मिलकी में 14 नम्बर सड़क के पास जलसा होगा. मुहर्रम कमेटी के सदर मो ईरफान आलम ने बताया कि मुहर्रम जुलूस को लेकर रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मौजूद लोगों ने कहा कि हम लोग मुहर्रम की तरह दशहरा मेले व प्रतिमा विसर्जन में भी हर साल की तरह सहयोग करेंगेे. बैठक में मो अजमत अली, शाह वकील, रिजवान अली, इफतेखार, शहाबुद्दीन, जावेद, दाउद, मुख्तार, आजाद, मकसूद, बेलाल, मनीरउद्दीन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.