भागलपुर : हावड़ा-सहरसा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह लगभग 6.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी और इसके ठीक पांच मिनट के बाद आगे रवाना हो जायेगी. यह ट्रेन सोमवार को हावड़ा से रात 9.55 में भागलपुर होकर सहरसा के लिए रवाना हुई है. इस्टर्न रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने के इस फैसले से दुर्गापूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ में कमी अायेगी.
हावड़ा और सहरसा वाया भागलपुर 25 सितंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की पूर्व घोषणा हुई थी. 03007 नंबर की ट्रेन हावड़ा से सहरसा के लिए 25, 27, 29 सितंबर एवं दो और चार अक्तूबर को पांच फेरे लगायेगी. यह ट्रेन साहेबगंज में सुबह 5.05 बजे, तो भागलपुर सुबह 6.20 बजे पहुंचेगी. वहीं 03008 नंबर की सहरसा से हावड़ा जानेवाली ट्रेन भागलपुर रात 8.10 बजे, तो साहेबगंज रात 9.55 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन बरहड़वा, साहिबगंज, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मानसी होते हुए सहरसा आयेगी-जायेगी.