भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन से पूर्व फ्रेंचाइजी कंपनी मेला रूट व विसर्जन रूट पर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर ले. अगर आयोजन के दौरान कोई बिजली हादसा होता है तो फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी व जिम्मेवार कर्मी पर सीधे एफआइआर होगा और वे जेल जायेंगे. इस बारे में […]
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन से पूर्व फ्रेंचाइजी कंपनी मेला रूट व विसर्जन रूट पर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर ले. अगर आयोजन के दौरान कोई बिजली हादसा होता है तो फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी व जिम्मेवार कर्मी पर सीधे एफआइआर होगा और वे जेल जायेंगे. इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया. बिजली की तरह शहरी क्षेत्र में पैन इंडिया द्वारा जगह-जगह सड़क पर किये जा रहे गड्ढे पर नाराजगी जतायी गयी.
विसर्जन रूट पर सड़क पर गड्ढे के कारण माता की प्रतिमा को नुकसान हुआ तो पैन इंडिया पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. वह शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में दुर्गा पूजा महासमिति, मुहर्रम कमेटी सहित विभागीय पदाधिकारियों के साथ दुर्गापूजा व मुहर्रम के आयोजन पर विचार कर रहे थे.
डीएम ने कहा कि वर्ष 2016 की तर्ज पर 2017 में विसर्जन व मुहर्रम का आयोजन शांति पूर्वक करें. इस बार आयोजन के बाद एक भव्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित होगा और सर्वश्रेष्ठ पुरस्कृत होंगे. उन्होंने विकट परिस्थिति में शांति से आयोजन करके मिसाल पेश करने का आह्वान किया ताकि आज की बुराई छिप जाये.
मौके पर महासमिति के अध्यक्ष अनिता सिंह, चिरंजीवी यादव, अभय घोष सोनू, विजय कुमार सिन्हा, भगवान यादव, प्रदीप लाल यादव, तरुण घोष, देवाशीष बनर्जी, मंदेश्वर झा, सलाउद्दीन अहमद, वरदी खान, मजहर शकील अख्तर, नेजाहत अंसारी, जुम्मन अंसारी, अकील खान, महबूब आलम, ऐजाज अली रोज आदि उपस्थित थे.
शांति समिति को दें परिचय. डीएम ने शांति समिति के सभी सदस्य को परिचय पत्र जारी करने का निर्देश दिया. कहा कि बाहर से फोर्स आयेगी. स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अफसर तो शांति समिति सदस्य को पहचानते हैं, फोर्स नहीं समझ पायेगी. डीएम ने महासमिति को भरोसा दिलाया कि विसर्जन रूट की सड़क को समय से पहले दुरुस्त कर लिया जायेगा. वे व एसएसपी खुद मामले की मॉनीटरिंग करेंगे.