विधायक अजीत शर्मा ने की सिफारिश, बीमारी के कारण छुट्टी पर था गार्ड
Advertisement
सृजन संस्था की सीलिंग में निजी गार्ड का हथियार भी हुआ जब्त
विधायक अजीत शर्मा ने की सिफारिश, बीमारी के कारण छुट्टी पर था गार्ड भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति के करोड़ों के घोटाला में फंसने के बाद एसआइटी ने परिसर की सीलिंग कर दी थी. इस सीलिंग में निजी गार्ड के तौर पर तैनात दिनेश चंद्र सिंह का हथियार भी जब्त हो गया. तभी […]
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति के करोड़ों के घोटाला में फंसने के बाद एसआइटी ने परिसर की सीलिंग कर दी थी. इस सीलिंग में निजी गार्ड के तौर पर तैनात दिनेश चंद्र सिंह का हथियार भी जब्त हो गया. तभी बीमारी के कारण निजी गार्ड ने छुट्टी ले रखी थी. एसआइटी द्वारा जब्त हथियार को वापस लेने के लिए लाइसेंस धारक दिनेश चंद्र सिंह ने एसएसपी व डीएम को आवेदन दिया है. मामले को लेकर विधायक अजीत शर्मा ने भी पत्र के माध्यम से गार्ड का हथियार वापस करने की सिफारिश की है.
सृजन के मिनी बैंक की सुरक्षा को लेकर दिनेश चंद्र सिंह बतौर निजी गार्ड के तौर पर तैनात था. घाेटाले के खुलासे से कुछ दिन पहले दिनेश चंद्र सिंह की तबीयत खराब हो गयी थी. बीमारी का इलाज कराने के लिए दिनेश चंद्र सिंह ने छुट्टी ले ली और अपना हथियार परिसर में ही रख दिया. जब दिनेश चंद्र सिंह इलाज करा वापस लौटा तो पता चला कि सृजन परिसर को सील कर दिया गया है. हथियार को वापस लेने को लेकर विधायक अजीत शर्मा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उनके लेखपाल के परिजन दिनेश चंद्र सिंह की तबीयत खराब हो गयी थी. छुट्टी पर जाने के दौरान हथियार को सृजन परिसर में रख दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement