भागलपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन किसी भी बूथ पर होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सूचना लाइव होगी. बूथ पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी (पीओ) व मजिस्ट्रेट मॉक पोल से लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर जिला कंट्रोल रूम को एसएमएस करते हैं.
अब यह एसएमएस तुरंत आयोग की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित हो जायेगा और सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल पायेगी. मतदान के दौरान बूथ पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, हंगामा व मतदान बाधित करने का प्रयास या कब्जा को हर हाल में रोका जायेगा.
चुनाव आयोग ने इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनायी है. इसके लिए जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. सभी पीठासीन पदाधिकारी आयोग के निर्देशानुसार किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल एसएमएस के जरिये कंट्रोल रूम को देंगे. यही एसएमएस कंट्रोल पहुंचने के साथ-साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी व निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी तत्काल प्रदर्शित हो जायेंगी. इससे बूथ पर होने वाली गड़बड़ी की जानकारी कई स्तरों तक तुरंत पहुंच जायेगी और तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए कदम उठाये जा सकेंगे.
पर्दानशीं वोटरों की पहचान करेंगी शिक्षिका
चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए आने वाली पर्दानशीं वोटरों की पहचान के लिए विशेष रूप से शिक्षिका की तैनाती मतदान केंद्र पर की जायेगी. इसके लिए स्थानीय शिक्षिका को प्राथमिकता दी जायेगी. शिक्षिका की उपलब्धता नहीं होने पर इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका की भी मदद ली जा सकती है.