आक्रोश. साइकिल योजना की राशि नहीं मिलने से सड़क पर उतरे छात्र, किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
दो घंटे तक रोड जाम, परिचालन बाधित
आक्रोश. साइकिल योजना की राशि नहीं मिलने से सड़क पर उतरे छात्र, किया विरोध प्रदर्शन सुलतानगंज : साइकिल योजना की राशि खाते में जमा नहीं होने पर कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्रों ने मंगलवार को स्कूल के पास दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो […]
सुलतानगंज : साइकिल योजना की राशि खाते में जमा नहीं होने पर कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्रों ने मंगलवार को स्कूल के पास दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. छात्रों ने कहा कि हमलोगों को साइकिल योजना की राशि नहीं दी गयी है. इस संबंध में स्कूल से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है.
दूसरे स्कूलों में राशि मिल चुकी है.
कहते हैं प्रभारी एचएम : प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ अरुण रामुका ने बताया कि छात्रों को साइकिल के लिए 25-25 सौ रुपये मिलेंगे. स्कूल से छात्रों की सूची बैंक को भेज दी गयी है. बैंक से उनके खाते में राशि हस्तांतरित नहीं की गयी है. 402 छात्रों को राशि नहीं मिली है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा कर जाम हटाया. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बैंक प्रबंधक से बातचीत कर एक सप्ताह के अंदर राशि खाते में भेज देने का आश्वासन दिया.
कहते हैं बैंक प्रबंधक : बैक प्रबंधक ने बताया कि सृजन घोटाले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. इसलिए राशि हस्तांतरण करने में विलंब हो रहा है. बैंक में कर्मियों की भी कमी है. जल्द ही छात्रों के खाते में राशि भेज दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement