भागलपुर : सृजन द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि के घोटाले का खुलासा आठ अगस्त को हुआ था. इसी तारीख की सुबह अमित कुमार ने अपने फेसबुक वाल पर एक पोस्ट की थी. इस आखिरी पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि तबसे अमित कुमार कहां हैं, किसी को पता नहीं. अमित कुमार सृजन महिला विकास सहयोग समिति की पूर्व सचिव मनोरमा देवी का बेटा है.
Advertisement
कहीं नये अध्याय की शुरुआत करने तो नहीं चला गया अमित
भागलपुर : सृजन द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि के घोटाले का खुलासा आठ अगस्त को हुआ था. इसी तारीख की सुबह अमित कुमार ने अपने फेसबुक वाल पर एक पोस्ट की थी. इस आखिरी पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि तबसे अमित कुमार कहां हैं, किसी को पता नहीं. अमित कुमार सृजन […]
अपने आखिरी पोस्ट में एक डिजाइन की हुई तस्वीर अपलोड की गयी है. इस पर लिखा है…डोंट क्लोज द बुक ह्वेन बेड थिंग्स हैपेन इन योर लाइफ, जस्ट टर्न द पेज एंड बिगिन अ न्यू चैप्टर, यानी बुरी चीजें अपने जीवन में होने पर किताब को बंद न करें, बस पृष्ठ को चालू करें और एक नया अध्याय शुरू करें. हालांकि यह अंग्रेजी का चर्चित कोट है. लेकिन परिस्थिति व समय को देखते हुए इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस पर लोग चर्चा कर रहे हैं. आखिर यह पोस्ट उसी दिन क्यों, जिस दिन घोटाले का खुलासा हुआ. अमित कुमार का भी यह कहीं आत्मविश्वास तो नहीं. आखिर वह कौन सा नया अध्याय शुरू करनेवाले हैं
या कर चुके हैं. इन सवालों पर लोग चर्चा कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अमित के उक्त पोस्ट के मुताबिक यह फेसबुक पर गत आठ अगस्त को सुबह 6.56 बजे डाली गयी थी और उस समय वह पटना में थे. अभी तक अमित कुमार का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस शुरू में लुक आउट नोटिस भी जारी की थी, लेकिन न तो अमित कुमार और न ही उनकी पत्नी रजनी प्रिया का कोई ठिकाना मिल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement