इंडियन बैंक में जिला विकास योजना के तहत आयी राशि होती थी जमा
Advertisement
स्कूली भवन, अतिरिक्त क्लास रूम बनाने की योजना की होगी जांच
इंडियन बैंक में जिला विकास योजना के तहत आयी राशि होती थी जमा भागलपुर : जिले में स्कूली भवन, अतिरिक्त क्लास रूम बनाने की योजना की आयी राशि की जांच होगी. जिला विकास योजना के नाम से सरकारी बजट इंडियन बैंक के खाता में जमा कराया जाता था. इसकी निकासी भी पदेन जिलाधिकारी के हस्ताक्षर […]
भागलपुर : जिले में स्कूली भवन, अतिरिक्त क्लास रूम बनाने की योजना की आयी राशि की जांच होगी. जिला विकास योजना के नाम से सरकारी बजट इंडियन बैंक के खाता में जमा कराया जाता था. इसकी निकासी भी पदेन जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से होती थी. इसमें किस्त वाइज 7.5 करोड़ या उससे अधिक का बजट आता था. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने इंडियन बैंक में योजना के तहत जमा की गयी राशि की पड़ताल कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में जांच टीम इंडियन बैंक के संबंधित योजना के खाता की जांच करेगी. जिला विकास योजना के तहत निर्माण का कार्य भवन प्रमंडल स्तर से किया जाता है. इस निर्माण कार्य के एवज में जिला योजना शाखा से बिल बनाया जाता था और उस बिल पर राशि की निकासी नजारत शाखा से की जाती थी. जिला नजारत शाखा से बिल के एवज में जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से राशि की निकासी होती थी.
प्रखंडों में हुई अवैध निकासी की जांच
प्रखंडों में विभिन्न योजना को लेकर हुई अवैध निकासी मामले में जांच जारी है. सात प्रखंडों में अवैध निकासी की राशि को फाइनल किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, राशि के बारे में पूरा ब्योरा तैयार होने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement