23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली यूनियन को मजबूत करने का निर्णय

भागलपुर : लहेरी टोले के एक होटल में शनिवार को बिजली श्रमिक संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता बिहार बिजली मजदूर यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार दुबे ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया. संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी अध्यक्ष मो गुलाम रसूल, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, […]

भागलपुर : लहेरी टोले के एक होटल में शनिवार को बिजली श्रमिक संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता बिहार बिजली मजदूर यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार दुबे ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया. संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी अध्यक्ष मो गुलाम रसूल, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार,

संगठन मंत्री संतोष चौधरी आदि सहित कार्यकारिणी सदस्य अरशद हुसैन को सौंपा गया है. निर्णय लिया गया कि यूनियन का चुनाव जनवरी-फरवरी 2018 में होगा. अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि अगर कोई भी सदस्य यूनियन के नियम को तोड़ेगा, तो उसे सदस्यता से निष्कासित कर दिया जायेगा. बैठक में शहजाद सलीम, मो जियाउद्दीन, फैयाज आलम, मेराज अंजुम आदि उपस्थित थे.

ट्रांसफार्मर जलने वाले गांवों को भी राहत
विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर जलने वाले गांव के उपभोक्ताओं को भी राहत देने जा रही है. जिस गांव का ट्रांसफार्मर बहुत पहले जल गया, फिर भी बिजली बिल अबतक आ रही है. इस नियम तहत वैसे ग्रामीण उपभोक्ता को भी बड़ी राहत दी गयी है. नियमावली के तहत उन्हें छूट दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक ऐसे उपभोक्ता भी दो व तीन हजार की राशि भुगतान कर शेष बिजली बिल से मुक्त हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें