पुलिस ने फरार अमरेंद्र कुमार को नहीं बनाया अप्राथमिक अभियुक्त
Advertisement
राजीव रंजन पर सख्ती अमरेंद्र कुमार पर ‘रहम’ क्यों
पुलिस ने फरार अमरेंद्र कुमार को नहीं बनाया अप्राथमिक अभियुक्त भागलपुर : जिला प्रशासन के गलियारे में सृजन घोटाले में तीन अहम किरदार राजीव रंजन सिंह, प्रेम कुमार व अमरेंद्र कुमार हैं. इनमें डीएम के स्टेनो रहे प्रेम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फरार हुए जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के […]
भागलपुर : जिला प्रशासन के गलियारे में सृजन घोटाले में तीन अहम किरदार राजीव रंजन सिंह, प्रेम कुमार व अमरेंद्र कुमार हैं. इनमें डीएम के स्टेनो रहे प्रेम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फरार हुए जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो गया, मगर तीसरे अहम रोल निभानेवाले नजारत शाखा के लिपिक अमरेंद्र कुमार पर एक तरह से रहम बरती जा रही है. एसआइटी टीम के सामने पूछताछ के डर से फरार लिपिक अमरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस मौन है. इसका फायदा उठाते हुए प्रशासनिक नियम का हवाला देते हुए समाहरणालय स्तर पर भी सामान्य कार्रवाई की जा रही है.
बगैर बताये कार्यालय से अनुपस्थित अमरेंद्र कुमार के खिलाफ स्पष्टीकरण हुआ है. उनके खिलाफ लापता के इश्तिहार जारी करने की कार्रवाई चल रही है. इसमें भी लिपिक के स्पीड पोस्ट से भेजे पत्र ने ब्रेक लगा दिया. जिसमें आजमगढ़ में इलाज कराने की बात कही गयी.
स्थापना शाखा व नजारत शाखा के बीच का जिच : नजारत का लिपिक अमरेंद्र कुमार अपने रसूख व पहुंच के बल पर स्थापना शाखा का कर्मी होते हुए नजारत शाखा में प्रतिनियुक्ति था. इसकी प्रतिनियुक्ति कई सालों से थी. अमरेंद्र कुमार पर कोई भी बड़ी कार्रवाई नजारत शाखा के प्रस्ताव पर ही संभव हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement