भागलपुर : शहर के ज्यादातर एटीएम खाली हो गये हैं. शनिवार को ज्यादातर एटीएम से पैसा नहीं निकला. इसकी वजह से लोग भटकते रहे. एटीएम में पैसा नहीं होने की समस्या विगत कई दिनों से है. जिले भर के 28 विभिन्न बैंकों के 236 शाखाएं हैं. एटीएम 262 हैं. शहर में 133 एटीएम हैं.
Advertisement
एटीएम में पैसा नहीं, भटक रहे ग्राहक
भागलपुर : शहर के ज्यादातर एटीएम खाली हो गये हैं. शनिवार को ज्यादातर एटीएम से पैसा नहीं निकला. इसकी वजह से लोग भटकते रहे. एटीएम में पैसा नहीं होने की समस्या विगत कई दिनों से है. जिले भर के 28 विभिन्न बैंकों के 236 शाखाएं हैं. एटीएम 262 हैं. शहर में 133 एटीएम हैं. एचडीएफसी […]
एचडीएफसी : एटीएम 15 दिन से खराब है : शीतला स्थान चौक के नजदीक एचडीएफसी बैंक का एटीएम पिछले 15 दिनों से खराब है. लोग अंदर जाते हैं मगर, उन्हें मशीन बंद मिलने पर लौटना पड़ता है.
आइसीआइसीआइ ने कचहरी चौक से हटा लिया एटीएम : पहले कचहरी चौक स्थित पंचवटी होटल के नीचे आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम हुआ करता था. यहां से अब हटा लिया गया है. इससे पहले गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चाैक जाने वाली सड़क पर भी एटीएम था वहां से भी हटा लिया गया है. हाल के कुछ दिन पहले आदमपुर चौक के एक तरफ एटीएम था, तो अब दूसरी ओर कर दिया गया.
चुनिंदा एटीएम में केवल मिलता 100 के नोट : शहर के 10 फीसदी में चुनिंदा एटीएम में ही केवल 100 के नोट मिलते हैं. एसएम कॉलेज रोड में एसबीआइ के मुख्य शाखा के नजदीक इ-लॉबी में 100 के नोट है, तो दूसरा भीखनपुर रोड में नेत्रहीन विद्यालय के नजदीक एसबीआइ के ही एटीएम में. अधिकतर एटीएम में 500 के भी नोट नहीं हैं.
एटीएम और बैंक
बैंक की संख्या : 29
शाखाओं की संख्या : 236
अरबन : 83
सेमी अरबन : 32
ग्रामीण : 121
एटीएम
अरबन : 133
सेमी अरबन : 90
ग्रामीण : 39
बैंकों में कैश की दिक्कत हैं. फिर भी बैंकों से कहा जायेगा कि एटीएम को मेंटेन करे, ताकि लोगों को नकदी संकट का सामना नहीं करना पड़े. दुर्गा पूजा को लेकर एटीएम पर विशेष ध्यान देने के लिए बैंकों से कहा जायेगा.
प्रकाश पांडेय, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement