हर गली के नुक्कड़ पर लगा है मोहल्ले के नाम का बोर्ड
Advertisement
सृजन का फर्जीवाड़ा न्यू प्राणवती लेन में छिपे हैं सृजन के कई राज
हर गली के नुक्कड़ पर लगा है मोहल्ले के नाम का बोर्ड हर बोर्ड में लिखी है आखिरी पंक्ति, कुमार क्लासेज के सौजन्य से भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा सरकारी राशि के घोटाला मामले में हर दिन नये राज खुल रहे हैं. चर्चा है कि तिलकामांझी स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के प्राणवती […]
हर बोर्ड में लिखी है आखिरी पंक्ति, कुमार क्लासेज के सौजन्य से
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा सरकारी राशि के घोटाला मामले में हर दिन नये राज खुल रहे हैं. चर्चा है कि तिलकामांझी स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के प्राणवती लेन में भी सृजन के कई राज कैद हैं. यह वही मुहल्ला है, जहां मनोरमा देवी का घर है. इसी घर में मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया रहा करते हैं. फिलहाल दोनों फरार हैं. चर्चा है कि न्यू प्राणवती लेन को जांच के दायरे में लिया जाये, तो कई राज खुल सकते हैं.
मदद करनेवालों को बसाया
चर्चा है कि प्राणवती लेन में अमित कुमार के कुछ निकटवर्ती लोगों का घर है. बताया जाता है कि यह ऐसे लोगों का घर है, जाे सृजन से जुड़े हुए थे. ऐसे लोग सृजन से पॉकेट गर्म करते थे और सृजन के काले कारनामे पर पर्दा डालने और सरकारी राशि के ट्रांसफर में मदद करने का काम किया करते थे. इसी कारण मनोरमा देवी ने इन्हें अपने मोहल्ले व इसके आसपास बसाया.
छाया हुआ है कुमार क्लासेज
प्राणवती लेन में एक मुख्य सड़क है, जबकि मुख्य सड़क से जुड़ती हुई कई गलियां हैं. हर गलियों के नुक्कड़ पर एक बोर्ड लगा है. सभी बोर्ड एक ही तरह के और हर बोर्ड के नीचे में लाल अक्षर में लिखा है कुमार क्लासेज के सौजन्य से. सवाल उठना लाजिमी है कि कुमार क्लासेज के सौजन्य से आखिर क्या है. उल्लेखनीय है कि कुमार क्लासेज अमित कुमार संचालित करते थे और अमित कुमार मनोरमा के बेटे हैं.
बरहपुरा में भी घर
चर्चा यह भी है कि बरहपुरा मोहल्ला (प्राणवती लेन के समीप का मोहल्ला) में भी कई एेसे लोगों ने घर खरीदा, जो सृजन के जरिये घर भरने में और सृजन को मदद करने में लगे थे. पुलिस द्वारा सृजन मामले में गिरफ्तार किये गये कुछ लोगों ने इस बात को कबूल भी किया है कि उन्होंने बरहपुरा में घर खरीद रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement