भागलपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की अलग -अलग टुकड़ी को रहने की व्यवस्था जिले के विभिन्न स्कूलों में की गयी है. कहलगांव, नवगछिया व भागलपुर के लगभग 44 स्कूलों में व्यवस्था की गयी है. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि स्कूलों में पुलिस कंपनी के ठहरने से पढ़ाई बाधित नहीं होगी.
स्कूल के कुछ कमरों में ही पुलिस के जवान रहेंगे. शेष बचे कमरे में स्कूल का पठन – पाठन कार्य चलेगा. इन स्कूलों में रहेंगे पुलिस कंपनी के जवान. आइटीआइ बरारी, सीएमएस हाई स्कूल, लीला दीपनारायण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरारी, मुरारका कॉलेज, कृष्णानंद सूर्यमल उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय श्रीरामपुर, उच्च विद्यालय करहरिया, कन्या मध्य विद्यालय शाहकुंड, उच्च विद्यालय अंबा, उच्च विद्यालय सजाैर, सुखराज राय उच्च विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय जगदीशपुर, मुसलिम हाई स्कूल, एसएम बालिका उच्च विद्यालय, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल,मारवाड़ी कॉलेज, दुर्गाचरण उच्च विद्यालय, उर्दू कन्या उच्च विद्यालय तातापुर, उच्च विद्यालय सबौर, मध्य विद्यालय अगरपुर जमसी, मध्य विद्यालय पोठिया, मध्य विद्यालय त्रिमोहन, मध्य विद्यालय पन्नुचक, उच्च विद्यालय बुद्धुचक, मध्य विद्यालय मथुरापुर, लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मलिकपुर, उच्च विद्यालय ईशीपुर आदि स्कूल है. इसके अलावा नवगछिया पुलिस जिला के जेपी कॉलेज, आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर, उच्च विद्यालय तेलघी, उच्च विद्यालय सैदपुर, मध्य विद्यालय रंगरा, जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय समेत 13 स्कूलों में पुलिस कंपनी के रहने की व्यवस्था की गयी है.