शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बरारी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
Advertisement
खलासी को बंधक बना लूटा पिकअप
शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बरारी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा भागलपुर : मुर्गी का बीट लाद कर पूर्णिया जा रहे पिकअप के चालक को शौच लगा तो वह बरारी थानाक्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के पास पिकअप खड़ी करने के लिए चला गया. इसी दौरान सूमो से पहुंचे पांच हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप के […]
भागलपुर : मुर्गी का बीट लाद कर पूर्णिया जा रहे पिकअप के चालक को शौच लगा तो वह बरारी थानाक्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के पास पिकअप खड़ी करने के लिए चला गया. इसी दौरान सूमो से पहुंचे पांच हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप के खलासी को बंधक बनाकर उसे सूमो में लादा और दुमका-हंसडीहा रोड स्थित श्याम बाजार के पास झाड़ियों में फेंक पिकअप लेकर फरार हो गये. घटना बुधवार को देर रात की है. शुक्रवार को चालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशाों के खिलाफ बरारी थाने में लूट, मारपीट व बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज हो गया.
शुक्रवार को बरारी पुलिस को दिये आवेदन पत्र में मुंगेर जिले के कासिम बाजार क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी पिकअप चालक छोटू कुमार ने बताया कि वह बुधवार की देर रात में अपने पीले रंग की टाटा एस पिकअप (बीआर 53 ए 8251) पर मुर्गी का बीट लादकर पूर्णिया जा रहा था. रास्ते में शौच लगी तो वह पिकअप को बरारी थानाक्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के नीचे हाउसिंग कॉलोनी में सड़क पर खड़ी करके शौच के लिए चला गया जबकि पिकअप में खलासी बैठा हुआ था.
इसी दौरान सिल्वर रंग के सूमो पर सवार पांच हथियारबंद बदमाश पहुंचे और खलासी को मारपीट कर उसके हाथ-पैर बांध उसे सूमो में लाद लिया. फिर सूमो से उतरे दो बदमाश पिकअप को स्टार्ट कर ले गये. बाद में खलासी को बदमाशों ने बुधवार की देर रात में ही दुमका-हंसडीहा रोड स्थित श्याम बाजार के समीप झाड़ियों में फेंक कर चलते बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement