भागलपुर : केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सृजन घोटाले की जांच चल रही है. घोटाले में जिस किसी की भी संलिप्तता होगी वह न तो बचेंगे और न ही छूटेंगे, चाहे वह कितने ही बड़े क्यों न हों. घोटाले को लेकर राजद के द्वारा लगातार जदयू-भाजपा सरकार को घेरने और राजद नेता लालू प्रसाद के सियासी आरोपों पर कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष की मांग पर ही मुख्यमंत्री ने घोटाले की सीबीआइ जांच की सिफारिश की है. अब विपक्ष इस पर भी नुक्ताचीनी कर रहा है.
उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अनर्गल बातें करने की आदत है. उनकी बातों पर लोग हंसते हैं. उनकी आदत नहीं सुधरी. अब जितनी उम्र हो चुकी है. उनकी यह आदत सुधरने वाली भी नहीं है. टाउन हॉल में शिक्षा सुधार सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि संबंध में राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है.
इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के भागलपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के शिफ्ट होने की बात को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने सम्मेलन में आये लोगों को 15 अक्तूबर को गांधी मैदान आने का भी न्योता दिया. शिक्षा में सुधार के लिए इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का उन्होंने आह्वान किया.