नारायणपुर : बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से प्रमाण पत्र बनाने वाले बिचौलिया जयप्रकाश दास और उससे प्रमाण पत्र बनवाने वाले दिलीप यादव को पुलिस ने गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर से बनाया प्रमाणपत्र, गिरफ्तार
नारायणपुर : बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से प्रमाण पत्र बनाने वाले बिचौलिया जयप्रकाश दास और उससे प्रमाण पत्र बनवाने वाले दिलीप यादव को पुलिस ने गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दोपहर बाद जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा निवासी दिलीप यादव नि:शक्तता पेंशन के […]
प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दोपहर बाद जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा निवासी दिलीप यादव नि:शक्तता पेंशन के बारे में जानकारी लेने और ऑनलाइन आवेदन के लिए आया था. बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने उसके कागजातों की जांच की, तो उसके प्रमाण पत्र पर बीडीओ का फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी निर्गत संख्या व लेखा संख्या अंकित मिले. पूछताछ करने पर उसने बीडीओ को बताया कि चकरामी निवासी जयप्रकाश दास ने एक हजार रुपये में प्रमाण पत्र बना कर दिया है. बीडीओ ने जयप्रकाश दास को कार्यालय बुलाकर पूछताछ की, तो उसने खुद से बीडीओ का हस्ताक्षर करने और मुहर लगा कर प्रमाण पत्र बनाने की बात कबूल की.
तलाशी लेने पर उसके पास से प्रखंड व अंचल से संबंधित कई कागजात मिले. उनमें से एक जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव के मो अलाउद्दीन के नाम से वृद्धा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र था. फोन सेे अनुमंडल कार्यालय से भी इसके बारे में जानकारी ली गयी, तो अनुमंडल कार्यलय से प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की जानकारी दी गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि बिचौलिया जयप्रकाश व प्रमाण पत्र बनवाने वाले दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
जयप्रकाश प्रखंड कार्यालय व बैंक में लंबे समय से बिचौलियागिरी कर रहा है
प्रमाणपत्र बनवाने वाले को भी किया गिरफ्तार
बीडीओ ने थानाध्यक्ष को दिया आवेदन : बीडीओ ने भवानीपुर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश को जयप्रकाश दास के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. उसके खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र बनाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement