दुखद. शाहकुंड की गोबराय पंचायत के भंडारवन गांव में हुआ हादसा, मचा कोहरा
Advertisement
दीवार गिरने से एक की मौत, चार जख्मी
दुखद. शाहकुंड की गोबराय पंचायत के भंडारवन गांव में हुआ हादसा, मचा कोहरा शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबराय पंचायत के भंडारवन गांव के महादलित टोला में बुधवार की दोपहर महादेव पासवान के घर की दीवार गिरने से कृष्णा पासवान के पुत्र टिंकू कुमार (11) की मौत हो गयी. गांव के ही विकास पासवान […]
शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबराय पंचायत के भंडारवन गांव के महादलित टोला में बुधवार की दोपहर महादेव पासवान के घर की दीवार गिरने से कृष्णा पासवान के पुत्र टिंकू कुमार (11) की मौत हो गयी. गांव के ही विकास पासवान (10), नीरज कुमार (09), अभिषेक कुमार (12) व डिंपल कुमारी (08) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का सजौर में एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. सभी अब खतरे से बाहर हैं.
जानकारी के अनुसार महादेव पासवान के घर के सामने आधा दर्जन बच्चे खेल रहे थे. अचानक दस फीट ऊंची मिट्टी की दीवार गिर गयी, जिसके नीचे कई बच्चे दब कर घायल हो गये. परिजन उन्हें सजौर की निजी क्लिनिक में ले गये. गंभीर रूप से घायल टिंकू को मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
टिंकू मध्य विद्यालय भंडारवन में चौथी कक्षा का छात्र था. टिंकू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी मां सुनीता देवी, तीन बहनों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे से गांव में कोहराम मच गया है. मृत छात्र के परिजन बीपीएल श्रेणी में है. मुखिया मंजू देवी ने उन्हें कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी. सरपंच मंजू देवी, पंसस पुरुषोत्तम कुमार, पूर्व सरपंच भानू पासवान ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चे का शव गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement