27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाले के खिलाफ आंदोलन आज से युवा राजद ने कर ली तैयारी

भागलपुर : युवा राजद ने रविवार को सृजन के फर्जीवाड़े के खिलाफ संघर्ष का एलान कर दिया था. अब मंगलवार से आंदोलन शुरू हो जायेगा. यह बातें तिलकामांझी स्थित अपने आवास पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सूबे के […]

भागलपुर : युवा राजद ने रविवार को सृजन के फर्जीवाड़े के खिलाफ संघर्ष का एलान कर दिया था. अब मंगलवार से आंदोलन शुरू हो जायेगा. यह बातें तिलकामांझी स्थित अपने आवास पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सूबे के हर जिला मुख्यालय में युवा राजद धरना देगा. इसके बाद प्रखंड और फिर पंचायतों में भी धरना आयोजित किया जायेगा. उन्होंने रविवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित सभा में पांच घंटे तक तीखी धूप और ऊमस में खड़े रह कर राजद नेता लालू प्रसार को सुननेवालों के प्रति आभार व्यक्त किया.

सांसद ने कहा कि पहले सबौर में 144 धारा लगा कर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कार्यक्रम करने से रोक दिया गया. फिर रविवार को सबौर स्थित बीएयू कैंपस में होनेवाली सभा को सरकार के इशारे पर बीएयू प्रशासन ने इनकार कर दिया. आखिरकार सभा का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में किया गया. राज्य सरकार व जिला प्रशासन खुद बताये,

सबौर में कार्यक्रम करने के लिए जगह कहां पर देंगे. आनेवाले दिनों में सबौर में राजद का कार्यक्रम होकर रहेगा. सृजन घोटाले को लेकर उन्होंने कहा- हमारी सरकार से दो मुख्य मांगें हैं. पहला, सुप्रीम कोर्ट के जज की अगुआई में गठित कमेटी की निगरानी में सीबीआइ जांच करायी जाये. दूसरी, जब तक सीबीआइ जांच चल रही है, तब तक सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी अपने पद से इस्तीफा दे. राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने रविवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित सभा में आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें